21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चतरा में राशि भुगतान के अभाव में विद्यालय भवन का निर्माण कार्य दो माह से बंद

राशि भुगतान नही होने के कारण भवन का कार्य बंद है. राशि भुगतान के लिए कई बार जिले के कार्यालय का चक्कर लगा चुका हूं, लेकिन राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है.

चतरा : राशि भुगतान के अभाव में स्वामी विवेकानंद प्लस टू उवि परिसर में एक करोड़ 92 लाख रुपये की लागत से बनाये जा रहे विद्यालय भवन निर्माण कार्य पर ग्रहण लग गया है. भवन का निर्माण कार्य दो माह से बंद है. विद्यालय भवन निर्माण के साथ चहारदीवारी, शौचालय, साइकिल स्टैंड व पेवर ब्लॉक पथ का निर्माण कार्य कराया जाना है. उक्त भवन का निर्माण कार्य भवन प्रमंडल विभाग द्वारा डीएमएफटी से रांची के गोकुल कंस्ट्रक्शन द्वारा कराया जा रहा है. इसके संवेदक चंद्रकांत कुमार हैं. संवेदक के अनुसार, राशि भुगतान नही होने के कारण भवन का कार्य बंद है. राशि भुगतान के लिए कई बार जिले के कार्यालय का चक्कर लगा चुका हूं, लेकिन राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है.

बिजली तार की चोरी होने से कई गांव अंधेरे में

लावालौंग. प्रखंड की लमटा व कोलकोले पंचायत के कई गांव एक माह से अंधेरे में हैं. बिजली तार की चोरी हो जाने के कारण गांवों में अंधेरा है. कोलकोले में बिजली तार चोरी होने की सूचना जेई को दी गयी. जेई ने लावालौंग थाना में मामला दर्ज कराया है. मुखिया राजेश साव ने बताया कि कुंदा कोलकोले पथ में करीब 70 पोल से तार की चोरी एक सप्ताह पूर्व कर ली गयी थी, जिसके कारण पंचायत के एक दर्जन से अधिक गांव अंधेरे में हैं. लमटा मुखिया अमित चौबे ने बताया कि एक माह पूर्व कई गांवों में लगे बिजली तार की चोरी कर ली गयी, जिसके कारण गांवों में बिजली नहीं जल रही है. दुर्गा पूजा जैसा त्योहार भी लोगो को अंधेरे में मनाना पड़ रहा है. इसकी सूचना विभाग के कार्यपालक अभियंता को दी गयी है, लेकिन अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया.

Also Read: चतरा में इमरजेंसी मरीजों को रात में नहीं मिलती है ब्लड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें