23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar ITI Trade Instructor 2023: 12 हजार से ज्यादा पदों के लिए आवेदन विंडो 20 अक्टूबर को फिर से खुलेगी

Bihar ITI Trade Instructor 2023: बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTCS) ने हाल ही में घोषणा की है कि आईटी ट्रेड इंस्ट्रक्टर की विभिन्न रिक्तियों के लिए आवेदन विंडो 20 अक्टूबर से 3 नवंबर तक फिर से खुलेगी.

Bihar ITI Trade Instructor 2023: बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTCS) ने हाल ही में घोषणा की है कि आईटी ट्रेड इंस्ट्रक्टर की विभिन्न रिक्तियों के लिए आवेदन विंडो 20 अक्टूबर से 3 नवंबर तक फिर से खुलेगी. यह पात्रता आवश्यकताओं में संशोधन के बाद किया गया है – अब राज्य तकनीकी शिक्षा और व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (SCVT) ) प्रमाणपत्र धारक भी आवेदन करने के पात्र हैं. आवेदन पत्र btsc.bih.nic.in पर जमा किए जा सकते हैं. पहले आवेदन की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर थी.

इस विस्तारित चरण में केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनके पास राज्य प्रमाणपत्र है. आयोग ने कहा कि जो लोग पहले आवेदन कर चुके हैं उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है. यदि वे ऐसा करते हैं, तो दोनों आवेदन अस्वीकार कर दिये जायेंगे.

विभिन्न पदों पर कुल 1279 रिक्तियां प्रस्तावित हैं, यहां अधिक विवरण हैं:

  • मशीनिस्ट: 30 रिक्तियां

  • रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग तकनीशियन: 13

  • ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल: 5

  • फिटर : 159

  • टर्नर : 32

  • मशीनिस्ट ग्राइंडर : 1

  • मैकेनिक (ट्रैक्टर) : 7

  • मैकेनिक (मोटर वाहन): 10

  • मैकेनिक (ऑटोबॉडी पेंटिंग): 5

  • मैकेनिक (ऑटोबॉडी रिपेयर): 2

  • मैकेनिक (डीजल): 88

  • वेल्डर : 100

  • प्लम्बर : 38

  • फाउंड्रीमैन : 13

  • तकनीशियन (मेक्ट्रोनिक्स): 2

  • एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग तकनीशियन – 3डी प्रिंटिंग: 4

  • इलेक्ट्रीशियन: 178

  • इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक: 133

  • वायरमैन: 20

  • इलेक्ट्रीशियन (विद्युत वितरण): 5

  • सौर तकनीशियन (इलेक्ट्रिकल): 2

  • मैकेनिक (उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स/उपकरण): 23

  • IoT तकनीशियन (स्मार्ट कृषि): 5

  • IoT तकनीशियन (स्मार्ट सिटी): 4

  • ड्राफ्ट्समैन (सिविल): 13

  • सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी प्रणाली रखरखाव: 120

  • सर्वेक्षक: 4

  • इंजीनियरिंग (ड्राइंग): 97

  • कार्यशाला गणना एवं विज्ञान: 166

Also Read: इस छात्रा को गूगल से मिला अब तक का सबसे बड़ा ऑफर, IIT, NIT से नहीं बल्कि यहां से की पढ़ाई, जानें पूरी डिटेल
Also Read: UPSSSC स्टेनोग्राफर भर्ती 2023 के लिए आवेदन शुरू, upsssc.gov.in के जरिए करें अप्लाई
Also Read: CISF ASI कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2023 cisfrectt.cisf.gov.in पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड
Also Read: एमपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2023 जल्द होगा जारी, ऐसे देख सकेंगे परिणाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें