28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में दुर्गा पूजा को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, शहरी क्षेत्र में शाम चार बजे से वाहनों का प्रवेश बंद

सुबह आठ बजे से लेकर दूसरे दिन सुबह चार बजे तक शहरी क्षेत्र में प्रवेश वर्जित किया गया है. शहरी क्षेत्र में आवश्यक सामग्री लाने वाली गाड़ियां सुबह चार बजे से आठ बजे के बीच ही आ सकेंगी.

रांची : दुर्गा पूजा को लेकर 20 से 24 अक्टूबर तक राजधानी के मुख्य मार्गों पर शाम चार बजे से छोटे व बड़े वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. ट्रैफिक एसपी राजकुमार मेहता ने बुधवार को बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. इसके तहत भारी वाहनों का भी सुबह आठ बजे से लेकर दूसरे दिन प्रात: चार बजे तक शहरी क्षेत्र में प्रवेश वर्जित किया गया है. शहरी क्षेत्र में आवश्यक सामग्री लाने वाली गाड़ियां प्रातः चार बजे से आठ बजे के बीच ही आ सकेंगी.

किस रूट के वाहन कहां तक आ सकेंगे

  • सभी प्रकार के निजी वाहन, ऑटो व ई-रिक्शा का परिचालन कचहरी चौक से शहीद चौक, अलबर्ट एक्का चौक व सुजाता चौक की ओर बंद रहेगा.

  • सुजाता चौक की तरफ से मेन रोड आनेवाले वाहन सैनिक मार्केट, चर्च कॉम्प्लेक्स तक ही जा सकेंगे.

  • पिस्का मोड़ से न्यू मार्केट की ओर आने वाले वाहन मीनाक्षी सिनेमा मोड़ से पहाड़ी मंदिर होते हुए किशोरगंज चौक तथा वहां से हरमू चौक की ओर जायेंगे.

  • हरमू बाईपास रोड की ओर से पिस्का मोड़ की तरफ जाने वाले वाहन भाजपा कार्यालय के पास से पिपर टोली होकर कटहल मोड़ व हेहल अंचल होते हुए पिस्का मोड़ की तरफ जायेंगे.

  • कांके रोड से कचहरी की तरफ आने वाले वाहन जाकिर हुसैन पार्क, रेडियम रोड होकर कचहरी चौक तक आयेंगे.

  • लालपुर चौक से कचहरी चौक आने वाली छोटी गाड़ियां जेपीएससी कार्यालय तक आयेंगी.

  • बरियातू रोड से अलबर्ट एक्का चौक की ओर जाने वाली छोटी गाड़ियां लाइन टैंक रोड स्थित रामगढ़ ट्रेकर स्टैंड तक आ सकेगी.

  • डंगराटोली चौक से सर्जना चौक की ओर आने वाली छोटी गाड़ियां मिशन चौक तक ही आ सकेंगी.

  • लालपुर से कोकर जानेवाला मार्ग वन-वे रहेगा. सिर्फ लालपुर से कोकर की ओर जाने वाले वाहन सदर थाना वाले मार्ग से होते हुए जायेंगे. कोकर से लालपुर की ओर आने वाली गाड़ियां कांटाटोली होकर गंतव्य तक जयेंगी.

  • हरमू रोड से वाहन अरगोड़ा चौक, कडरू, सुजाता चौक, सिरमटोली होते हुए कांटाटोली जा सकते हैं.

  • कांके रोड से आने वाली गाड़ियां राम मंदिर, रणधीर वर्मा चौक, करमटोली से बूटी मोड़ होते हुए जमशेदपुर या कांटाटोली की ओ जा सकती है.

Also Read: दुर्गा पूजा को देखते हुए रांची नगर निगम ने पूजा पंडालों के लिए बनायी टीम, करेगी ये काम, हेल्पलाइन नंबर भी जारी
यहां होगी पार्किंग की व्यवस्था

  • डोरंडा और सुजाता चौक से मेन रोड आने वाले वाहनों की पार्किंग सैनिक मार्केट व चर्च कॉम्प्लेक्स

  • अलबर्ट एक्का चौक से बकरी बाजार की ओर जाने वाले लोग जिला स्कूल और बालकृष्ण स्कूल में वाहन पार्क करेंगे.

  • डंगराटोली से सर्जना चौक जाने वाले वाहन संत जॉन्स स्कूल के सामने पार्क होंगे.

  • स्टेशन रोड पूजा पंडाल जाने वाले वाहन रेलवे भर्ती बोर्ड से चुटिया थाना मोड़ तक रोड पर पार्क होंगे.

  • लालपुर से कोकर जाने वाले लोग साधु मैदान व बिजली ऑफिस में वाहन पार्क करेंगे.

  • खेलगांव से कोकर पूजा पंडाल जाने वाले लोग राम लखन सिंह यादव कॉलेज में वाहन लगायेंगे.

  • कांके रोड से बकरी बाजार जाने वाले श्रद्धालुओं के वाहन न्यू मार्केट ऑटो स्टैंड में पार्क होंगे.

  • हरमू बाईपास रोड से बकरी बाजार जाने वाले लोग बड़ा तालाब नदी ग्राउंड में वाहन लगायेंगे.

  • पिस्का मोड़ से दुर्गा मंदिर चौक, रातू रोड आनेवाले वाहन जायसवाल पेट्रोल पंंप के सामने पार्क करेंगे.

  • बरियातू रोड से बकरी बाजार जाने वाले वाहन नागाबाबा खटाल एवं जाकिर हुसैन पार्क में खड़े होंगे.

  • हरमू से किशोरगंज तक आने वाले वाहन मुक्तिधाम से किशोरगंज के बीच सड़क किनारे पार्क होंगे.

  • हरमू चौक स्थित पूजा पंडाल जानेवाले लोग हरमू मैदान में वाहन पार्क करेंगे.

  • बरियातू हाउसिंग जाने वाले लोग बरियातू मैदान में वाहन लगायेंगे.

  • सीएमपीडीआइ के पास पंडाल जाने वाले लोग कैंब्रियन स्कूल के आगे वाहन पार्क करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें