23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Virat Kohli Bowling: 6 साल बाद विराट कोहली ने की गेंदबाजी, फैन्स क्यों बोल रहे हार्दिक पांड्या को थैंक्स

विराट कोहली दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं. उन्हें गेंदबाजी करते हुए बहुत कम ही देखा गया है. इसलिए जब भी उनके हाथ में गेंद होता है, तो फैन्स काफी रोमांचित हो जाते हैं. हालांकि वनडे करियर में विराट कोहली ने अबतक कुल 107.2 ओवर डाला है.

वर्ल्ड कप 2023 का 17वां मैच इस समय भारत और बांग्लादेश के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. जिसमें टॉस जीतकर बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है. बांग्लादेश के खिलाफ मैच में स्टार खिलाड़ी विराट कोहली को गेंदबाजी करते हुए देखा गया. जब विराट कोहली ने हाथ में गेंद थामा तो स्टेडियम में मौजूद भारतीय दर्शक खुशी से झूम उठे. सोशल मीडिया में भी विराट कोहली ट्रेंड करने लगे. लेकिन बड़ी बात है कि फैन्स इसके लिए हार्दिक पांड्या को थैंक्स बोल रहे हैं.

6 साल बाद विराट कोहली ने की गेंदबाजी

विराट कोहली दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं. उन्हें गेंदबाजी करते हुए बहुत कम ही देखा गया है. इसलिए जब भी उनके हाथ में गेंद होता है, तो फैन्स काफी रोमांचित हो जाते हैं. हालांकि वनडे करियर में विराट कोहली ने अबतक कुल 107.2 ओवर डाले हैं. जिसमें उन्होंने 4 विकेट भी लिए. आखिरी बार उन्होंने 2017 में गेंदबाजी की थी. जिसमें विराट ने 5 ओवर में 29 रन लुटाए थे, लेकिन एक भी विकेट उन्हें नहीं मिला था. 6 साल बाद विराट कोहली को एक बार फिर से गेंदबाजी करने का मौका मिला. बांग्लादेश के खिलाफ विराट ने केवल 3 बॉल डाले, जिसमें दो रन लुटाए.

Undefined
Virat kohli bowling: 6 साल बाद विराट कोहली ने की गेंदबाजी, फैन्स क्यों बोल रहे हार्दिक पांड्या को थैंक्स 3
Also Read: World Cup 2023: नीदरलैंड और अफगानिस्तान के उलटफेर से दिग्गज टीमों में दहशत! वर्ल्ड कप में मचाया गदर

हार्दिक की वजह से विराट कोहली को मिला गेंदबाजी करने का मौका

दरअसल बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के दौरान जब हार्दिक पांड्या पारी का 9वां ओवर डाल रहे थे, तब गेंद को रोकने की कोशिश में क्रीज पर ही गिर गए और गंभीर रूप से चोटिल हो गए. उन्हें पैर में मोच आई है. पांड्या के चोटिल होने के बाद कुछ देर के लिए खेल को रोक दिया गया. बाद में पांड्या को फिजियो की टीम मैदान के बाहर ले गई.

Undefined
Virat kohli bowling: 6 साल बाद विराट कोहली ने की गेंदबाजी, फैन्स क्यों बोल रहे हार्दिक पांड्या को थैंक्स 4

हार्दिक पांड्या को थैंक्स बोल रहे फैन्स

विराट कोहली जब गेंदबाजी करने आए तो स्टेडियम में मौजूद दर्शक खुशी से झूमने लगे. तो सोशल मीडिया में भी फैन्स तस्वीर के साथ ट्वीट करने लगे. हालांकि इसके लिए फैन्स हार्दिक पांड्या को थैंक्स बोल रहे हैं. हार्दिक पांड्या के चोटिल होने की वजह से ही कोहली को गेंदबाजी करने का मौका मिला. बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से पहले नेट पर कप्तान रोहित शर्मा को गेंदबाजी करते देखा गया था. उसके बाद खबर भी आई थी कि बांग्लादेश के खिलाफ कप्तान गेंदबाजी करते नजर आएंगे.

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन)

लिट्टन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, नसुम अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम.

भारत (प्लेइंग इलेवन)

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें