21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Odisha Weather Forecast: बंगाल की खाड़ी में बन रहा लो प्रेशर, ओडिशा में 23 से 25 तक बारिश की आशंका

Odisha Weather Forecast|इस बात की आशंका बढ़ गई है कि नवरात्र के दौरान बन रहे इस चक्रवात की वजह से दुर्गा पूजा और दशहरा का मजा किरकिरा हो सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना है.

Odisha Weather Forecast: बंगाल की खाड़ी में 21 अक्टूबर को निम्न दबाव का क्षेत्र बनता हुआ दिख रहा है, जिसका असर ओडिशा के मौसम पर पड़ेगा. लो प्रेशर की वजह से 23 से 25 अक्टूबर तक ओडिशा में कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के भुवनेश्वर स्थित आंचलिक केंद्र ने बृहस्पतिवार (19 अक्टूबर) को यह जानकारी दी. मौसम विभाग के इस पूर्वानुमान से इस बात की आशंका बढ़ गई है कि नवरात्र के दौरान बन रहे इस चक्रवात की वजह से दुर्गा पूजा और दशहरा का मजा किरकिरा हो सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना है, जो गुरुवार सुबह 8:30 बजे तक उस क्षेत्र में मध्य-महासागरीय वायुमंडल के निचले हिस्से में सक्रिय था. इसके धीरे-धीरे उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है. इसके प्रभाव में 21 अक्टूब की सुबह तक बंगाल की खाड़ी के मध्य भाग में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है.

आईएमडी ने जारी किया बुलेटिन

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आज दोपहर में एक बुलेटिन जारी करके कहा कि इसके और तेज होने और 23 अक्टूबर तक पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर दबाव बनने की संभावना है. इसके प्रभाव में 24 अक्टूबर को तटीय जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. वहीं, 25 अक्टूबर से बारिश का स्तर बढ़ सकता है. वहीं, अगले 24 घंटों के दौरान पछुवा हवा के कारण राज्य के कुछ जिलों में बारिश की संभावना है, जबकि 20 से 23 अक्टूबर तक मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा.

Also Read: मानसून के बाद ओडिशा में चक्रवात की आशंका, मुख्य सचिव ने हाई लेवल मीटिंग में दिए ये निर्देश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें