22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: इटकी में अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग, शिवसेना के राज्य प्रमुख समेत तीन घायल, दो की हालत गंभीर

आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद अपराधियों ने बातचीत कर रहे लोगों पर अचानक अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. गोलीबारी में गड़गांव निवासी शिवसेना के राज्य प्रमुख दीपक सिंह, भोमा सिंह और भंडरा गांव के नरेश महतो गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जसलोक अस्पाताल, बजरा (रांची) में भर्ती कराया गया.

इटकी (रांची): झारखंड के रांची जिले के इटकी प्रखंड की गड़गांव बस्ती के रंजीत होटल के नजदीक गुरुवार की शाम करीब 7.15 बजे तीन बाइक पर सवार आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद अपराधियों ने बातचीत कर रहे लोगों पर अचानक अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. गोलीबारी में गड़गांव निवासी शिवसेना के राज्य प्रमुख दीपक सिंह, भोमा सिंह और भंडरा गांव के नरेश महतो गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जसलोक अस्पाताल, बजरा (रांची) में भर्ती कराया गया. घायलों में नरेश महतो और भोमा सिंह की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. अपराधियों को धर दबोचने के लिए पुलिस कई ठिकानों पर छापामारी कर रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीन बाइक पर सवार आधा दर्जन से अधिक घातक हथियारों से लैस अपराधी अचानक पहुंचे और होटल के समीप बात कर रहे लोगों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिससे वहां भगदड़ मच गयी. लोग जान बचा कर इधर-उधर भागने लगे. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की जा रही है.

सिर व पेट में फंसी है गोली

बताया जा रहा है कि नरेश महतो के सिर में गोली लगी है, जो फंसी हुई है, वहीं भोमा सिंह की पीठ में गोली लग गयी थी. गोली पेट में फंसी हुई है, जबकि दीपक सिंह की जांघ में गोली लगी है. घटनास्थल पर कई थानों की पुलिस पहुंच कर छानबीन कर रही है. छानबीन में पुलिस ने घटनास्थल पर तीन गोली का खोखा बरामद किया है.

Also Read: PHOTOS: 1200 साल पुराने महामाया मंदिर में मां के आसन पर फूल चढ़ाते ही मन्नतें हो जाती हैं पूरी

फायरिंग होते ही मच गयी भगदड़

अपराधियों को धर दबोचने के लिए पुलिस कई ठिकानों पर छापामारी कर रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीन बाइक पर सवार आधा दर्जन से अधिक घातक हथियारों से लैस अपराधी अचानक पहुंचे और होटल के समीप बात कर रहे लोगों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिससे वहां भगदड़ मच गयी. लोग जान बचा कर इधर-उधर भागने लगे. गोलीबारी में भोमा सिंह और नरेश महतो घायल होकर घटनास्थल पर गिर गए. अपराधियों ने भागते दीपक सिंह को टारगेट कर दौड़ा कर गोली मारी, जिससे दीपक सिंह की जांघ में गोली लगी है. पुलिस ने बताया कि घटना के पीछे पुरानी दुश्मनी की बात सामने आ रही है. अभी तहकीकात चल रही है. जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा.

Also Read: रांची स्मार्ट सिटी में खुलेगा अपोलो अस्पताल, झारखंड स्थापना दिवस पर होगा भूमि पूजन,क्या बोले सीएम हेमंत सोरेन?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें