20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड शराब घोटाले में ईडी ने माफिया योगेंद्र तिवारी को किया अरेस्ट, आज पीएमएलए स्पेशल कोर्ट में पेशी

ईडी ने शराब घोटाले में पूछताछ के लिए योगेंद्र तिवारी को बुलाया था. ईडी के समन के आलोक में वह सुबह 11 बजे रांची स्थित ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचा. दिनभर चली गहन पूछताछ के बाद ईडी ने शाम करीब 7 बजे उसे गिरफ्तार कर लिया. ईडी ने जांच के दौरान 40 करोड़ रुपये की मनी लाउंड्रिंग के सबूत जुटाये हैं.

रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड में हुए शराब घोटाले में करीब 40 करोड़ की मनी लाउंड्रिंग के आरोप में शराब माफिया योगेंद्र तिवारी को गुरुवार देर शाम करीब 7.15 बजे गिरफ्तार कर लिया. योगेंद्र पर ईडी के अधिकारियों की जासूसी कराये जाने का भी आरोप है. ईडी 20 अक्तूबर को योगेंद्र को पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश करेगी. इसके साथ ही आगे की पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने के लिए आवेदन देगी. ईडी वर्ष 2022-23 में शराब के कारोबार से जुड़े मामलों की भी जांच साथ-साथ कर रही है. 2022-23 में छत्तीसगढ़ की कंपनियों को सलाहकार बनाया गया था. इसके अलावा छत्तीसगढ़ में शराब के व्यापार के लिए होलोग्राम छापनेवाली कंपनी को ही झारखंड में भी काम दिया गया था. ईडी छत्तीसगढ़ में भी शराब घोटाले की जांच कर रही है. योगेंद्र तिवारी प्रेम प्रकाश का भी करीबी है. प्रेम प्रकाश अभी जेल में है.

शराब घोटाले में पूछताछ के लिए योगेंद्र तिवारी को बुलाया गया था

ईडी ने शराब घोटाले में पूछताछ के लिए योगेंद्र तिवारी को बुलाया था. ईडी के समन के आलोक में वह दिन के करीब 11:00 बजे रांची स्थित ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचा. दिनभर चली गहन पूछताछ के बाद ईडी ने शाम करीब 7:00 बजे उसे गिरफ्तार कर लिया. ईडी ने शराब घोटाले की जांच के दौरान योगेंद्र तिवारी द्वारा 40 करोड़ रुपये की मनी लाउंड्रिंग के सबूत जुटाये हैं. योगेंद्र तिवारी और उनसे संबंधित लोगों द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 में राज्य में शराब के व्यापार में इस राशि का निवेश किया गया था. यह रकम बालू, जमीन सहित अन्य कारोबार से अवैध तरीके से जुटाये गये थे. इसमें से करीब छह-सात करोड़ का निवेश योगेंद्र और उनसे जुड़ी कंपनियों में किया गया था, जबकि शेष रकम को कोलकाता की शेल कंपनियों के माध्यम से शराब के ठेके से जुड़ी कंपनियों में निवेश किया गया था.

Also Read: झारखंड: 40 करोड़ के शराब घोटाले के आरोपी योगेंद्र तिवारी को ईडी ने किया अरेस्ट

19 जिलों में शराब के व्यापार पर था एकाधिकार

योगेंद्र तिवारी ने अपनी कंपनियों व दूसरी कंपनियों के साथ मिल कर एक ग्रुप बनाया था. साथ ही इन्हीं कंपनियों के सहारे राज्य के 19 जिलों में शराब के व्यापार पर एकाधिकार कायम कर लिया था. इन सभी कंपनियों के लिए बैंक ड्राफ्ट एक ही जिले और बैंक की शाखा से बनाये गये थे. पूछताछ के दौरान योगेंद्र तिवारी एक जगह से बैंक ड्राफ्ट बनाने के कारणों का कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे सके. साथ ही ड्राफ्ट बनाने के लिए इस्तेमाल किये गये रुपयों के वैध स्रोत की जानकारी नहीं दे सके. शराब घोटाले की जांच के दौरान इडी इससे पहले योगेंद्र तिवारी और उसके भाई अमरेंद्र तिवारी से पूछताछ कर चुका है. इडी ने शराब कारोबार से जुड़े 50 से अधिक लोगों से पूछताछ और मिले साक्ष्यों के आधार पर योगेंद्र तिवारी को गिरफ्तार किया है.

Also Read: रांची स्मार्ट सिटी में खुलेगा अपोलो अस्पताल, झारखंड स्थापना दिवस पर होगा भूमि पूजन,क्या बोले सीएम हेमंत सोरेन?

ईडी ने शराब कारोबार से जुड़े 33 लोगों के ठिकानों पर की थी छापेमारी

ईडी ने शराब घोटाले की जांच के लिए राज्य के विभिन्न जिलों के शराब, बालू, जमीन आदि के मामले में गड़बड़ी के आरोप में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर इसीआइआर दर्ज की थी. इसीआइआर दर्ज करने के बाद इडी ने 23 अगस्त 2023 को राज्य योगेंद्र तिवारी सहित शराब के कारोबार से जुड़े कुल 33 लोगों के ठिकानों पर छापा मारा था. इसी क्रम में इडी ने राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के घर पर भी छापा मारा था. मंत्री के घर पर छापामारी के लिए उनके पुत्र रोहित उरांव द्वारा शराब के व्यापार में पैसा निवेश करने और मंत्री के साथ ही रहने का आधार बनाया गया था.

Also Read: झारखंड: सौदाग पंचायत के ग्रामीणों को मिला रेलवे अंडरपास, उद्घाटन कर सांसद संजय सेठ ने किया चुनावी वादा पूरा

थोक व्यापार में शामिल कंपनियां और ड्राफ्ट बनाने का ब्योरा

थोक व्यापार की कंपनी—किस जिले का ठेका—खाता—बैंक

आनंद ट्रेडर्स—कोडरमा—35485090053—स्टेट बैंक, मिहिजाम

रूपचक इंटरप्राइजेज—गढ़वा—38241395480—स्टेट बैंक, मिहिजाम

रूपचक इंटरप्राइजेज—लातेहार—38241395480—स्टेट बैंक, मिहिजाम

वैधनाथ इंटरप्राइजेज—धनबाद—36240592405—स्टेट बैंक, मिहिजाम

गुप्ता ट्रेडर्स—बोकारो—36485278490—स्टेट बैंक, मिहिजाम

मैहर डेवलपर्स—दुमका—36484757756—स्टेट बैंक, मिहिजाम

मैहर डेवलपर्स—पूर्वी सिंहभूम—3648757756—स्टेट बैंक, मिहिजाम

राजमहल ट्रेडर्स—रामगढ़—39377001676—स्टेट बैंक, मिहिजाम

सारण अलकोहल—देवघर—35042556039—स्टेट बैंक, मिहिजाम

संजीत हेंब्रम—साहिबगंज—37874637134—स्टेट बैंक, मिहिजाम

अमरेंद्र तिवारी—जामताड़ा—35048121989—स्टेट बैंक, मिहिजाम

कल्याणेश्वरी इंटरप्राइजेज—रांची—672900100001071—पंजाब नेशनल बैंक, जामताड़ा

जमानी इंटरप्राइजेज—सरायेकाला—672900100000997—पंजाब नेशनल बैंक, जामताड़ा

जमानी इंटरप्राइजेज—गुमला—6729002100000997—पंजाब नेशनल बैंक, जामताड़ा

विश्व इंटरप्राइजेज—पलामू—6729002100001099—पंजाब नेशनल बैंक, जामताड़ा

विश्व इंटर प्राइजेज—खूंटी—4492002100002729—पंजाब नेशनल बैंक, दुमका

बासुकीनाथ इंटरप्राइजेज—हजारीबग—4492002100002002—पंजाब नेशनल बैंक, दुमका

Also Read: Weather Forecast: दुर्गा पूजा के दौरान कैसा रहेगा झारखंड के मौसम का मिजाज? विजयादशमी को हैं बारिश के आसार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें