विराट कोहली की सेंचुरी के साथ भारत 7 विकेट से जीत गया. बाद के कुछ ओवरों में विराट कोहली के साथ चैटिंग कर रहे केएल राहुल अपने लिए नहीं, सिर्फ विराट कोहली की सेंचुरी के लिए खेल रहे थे. विराट कोहली की सेंचुरी पूरी हो, वह स्टार ऑफ द मैच दिखें, सिर्फ यही कोशिश ये केएल राहुल की यह वाले राहुल कुछ-कुछ ऐसे दुख ग्रेस नेता की तरह दिख रहे थे, जिसके जीवन का एकमात्र उद्देश्य राहुल गांधी को महानतम नेता साबित करना होता है. कैच तो तरह-तरह के दिखे मैच में रोहित 48 पर कैच हुए, कैच बॉउंड्री पर हुआ, शुभमन गिल का कैच भी बाउंड्री पर पकड़ा गया. जिस शॉट पर बल्लेबाज छक्के की उम्मीद कर रहा हो, उस पर कैच हो जाये, तो हाल कुछ-कुछ उद्धव ठाकरे जैसा हो जाता है. राज आगे चलना से दूर अपनी कुर्सी से ही आऊट हो गये. मिराज का जो कैच केएल राहुल ने पकड़ा, उसे देखकर कई नेताओं की याद आ गये, बहुत दूर उछल कर पकड़ा जा सकता हैमिराज का कैच केएल राहुल ने बहुत दूर उछलकर पकड़ा. रहीम का कुछ ऐसा ही केच जडेजा ने पकड़ा, दूर उछलकर इतना उछल कर दूर जाकर पॉलिटिक्स में सिर्फ शरद पवार पकड़ सकते हैं. भारत बनाम बांग्लादेश मैच में ज्यादा पब्लिक को खींचने का एक मंत्र है कि मैच को हिंदुस्तान-पाकिस्तान कर दो. और बांग्लादेश के साथ वाले मैच को तो बहुत आसानी से हिंदुस्तान पाकिस्तान किया जा सकता है. बांग्लादेशज देश आज है, वह एक वक्त पाकिस्तान ही हुआ करता था. इसका नाम था पूर्वी पाकिस्तान पब्लिक को खींचने के लिए बांग्लादेश बनाम भारत के मुकाबले को ऐसे प्रचारित किया जाना चाहिए- पहले के पाकिस्तान बनाम भारत का मुकाबला, भूतपूर्व पाकिस्तान बनाम भारत मुकाबला. पब्लिक सिंधी पानी आयेगी, बांग्लादेश के टॉप बैटर को शंटो को जडेजा ने एलबीडब्ल्यू किया दूसरे टॉप क्लॉस बैटर हसन को कुलदीप यादव ने एलबीडब्ल्यू किया. इस बात का बुरा मानकेाप बेटर बाबर आजम ने आजम ने कहा कि इंडियन बलर में क्लीन बोल्ड करते है, परदेशको इंडियन गेंदबाजों की गेंद फूल के साथ पैर छूकर आउट करती है यानी एड करके आउट करती है.
BREAKING NEWS
Advertisement
IND VS BAN: पैर छू कर आउट
विश्व कप के 17वें मैच में भारत ने बांग्लादेश को एक बार फिर से मात दे दी है. जिसके बाद प्रभात खबर के वरिष्ठ पत्रकार 'आलोक पुराणिक' ने पूरे मैच के ऊपर एक व्यंग लिखते हुए बांग्लादेश और राजनेताओं की चुटकी ली है. चलिए पढ़ते हैं इस व्यंग को.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement