23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड क्या है, कैसे मिलेंगे इसके फायदे?

नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) केंद्र सरकार के आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय की ओर से डिजाइन किया गया एक इंटर ऑपरेटिव ट्रांसपोर्ट कार्ड है. सरकार की ओर से इसकी शुरुआत 4 मार्च 2019 को किया गया था. इसे एक ट्रांसपोर्ट कार्ड के रूप में डेवलप किया गया है.

नई दिल्ली : त्योहारों के सीजन में आप परिवार के साथ सैर-सपाटे का प्रोग्राम बना रहे हैं? अगर कहीं घूमने जाने का प्लान है, तो आपके लिए एक जरूरी खबर है. वह यह है कि परिवार के साथ सैर-सपाटे पर निकलने से पहले आपको नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) बनवा लेना चाहिए. यह ‘वन नेशन, वन राशनकार्ड’ की तरह है. इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 4 मार्च, 2019 को किया गया था. इसे बना लेने के बाद आपको किसी भी स्थान पर सफर करने में आसानी तो होगी ही, साथ में आप इसे एटीएम कार्ड के बदले भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड के बारे में जानने का प्रयास करते हैं.

क्या है नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड

नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) केंद्र सरकार के आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय की ओर से डिजाइन किया गया एक इंटर ऑपरेटिव ट्रांसपोर्ट कार्ड है. सरकार की ओर से इसकी शुरुआत 4 मार्च 2019 को किया गया था. इसे एक ट्रांसपोर्ट कार्ड के रूप में डेवलप किया गया है. इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि भविष्य में यात्री इस कार्ड के माध्यम से किसी भी यात्रा के किराये का भुगतान कर सकेंगे. इतना ही नहीं, इसके जरिए हाईवे के टोल प्लाजा पर टोल टैक्स का भी भुगतान किया जा सकता है.

दिल्ली मेट्रो में किया जा सकता है इस्तेमाल

इतना ही नहीं, इस नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड का इस्तेमाल दिल्ली के मेट्रो ट्रेन में भी किया जा सकता है. इसके लिए मेट्रो स्टेशनों के एंट्री गेट में भी बदलाव किया गया है. दिल्ली मेट्रो के एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर इस कार्ड से भी इंट्री गेट खुल सकेगा. इसके लिए इस लाइन के स्टेशनों पर सभी ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन गेट में बदलाव किया गया है. अब इन फाटकों पर नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड और रुपे कार्ड, दिल्ली मेट्रो कार्ड, टोकन और क्यूआर कोड रीड किए जा सकते हैं.

एटीएम कार्ड की तरह काम करेगा नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड

इस कार्ड को नेशनल पेमेंट कारपोरेशन आफ इंडिया (एनपीसीआई) के सहयोग से विकसित किया गया है. इसका अर्थ यह हुआ कि कोई भी बैंक इस कार्ड को एटीएम कम डेबिट कार्ड के रूप में भी जारी कर सकता है. इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह प्रीपेड कार्ड के रूप में काम तो करेगा ही, इसका उपयोग एटीएम कम डेबिट कार्ड के रूप में भी हो सकेगा.

नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड के फीचर्स

  • इस कार्ड से भारत में किसी भी जगह पर पार्किंग, टोल टैक्स, मेट्रो, ट्रेन टिकट, बस टिकट आदि के लिए भुगतान कर सकते हैं.

  • भारत के किसी भी एटीएम से पैसों की निकासी की जा सकती है.

  • इसके साथ ही 2000 रुपये तक का ट्रांजेक्शन बिना किसी पिन या ओटीपी के किया जा सकता है.

  • अगर आप मेट्रो ट्रेन से सफर करते हैं, तो टिकट लेने के लिए आपको लंबी लाइनों में लगना पड़ेगा. इसे आप मेट्रो कार्ड की तरह ही यूज कर सकते हैं.

  • कार्ड को इस्तेमाल करने पर पांच से 10 फीसदी तक कैशबैक और मेट्रो में 10 से 20 फीसदी का डिस्काउंट भी मिलता है.

कैसे बनेगा नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड

भारत के सभी निजी और सरकारी बैंक से नेशनल कॉमन मोबेलिटी कार्ड फीचर वाले कार्ड जारी करते हैं. अगर आप भी नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड बनवाना चाहते हैं, तो जिस बैंक में आपका अकाउंट है, वहां संपर्क कर सकते हैं. फिलहाल, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड 25 बैंकों में उपलब्ध है. इस कार्ड को बढ़ावा देने के लिए कैशबैक का भी ऑफर दिया जा रहा है.

Also Read: टाटा नेक्सन से अधिक माइलेज देती है 7 सीटर यह कार, 8 लाख के बजट में आपकी फैमिली के लिए बेस्ट

कैसे मिलेगा कार्ड

जिस बैंक में आपका अकाउंट है, वहां जरूरी दस्तावेज जैसे पैन, आधार और 2 फोटो लेकर जाएं, और नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड बनाने के लिए आवेदन जमा कराएं. इसके लिए बैंक की ओर से आपको एक फॉर्म मिलेगा, उसे भरकर जरूरी दस्तावेज के साथ संबंधित बैंक अधिकारी के पास जमा करा दें. इसके कुछ दिन बाद कार्ड आपके घर के पता पर पहुंच जाएगा. इसके अलावा, अगर आप पेटीएम से ये कार्ड बनवाते हैं, तो इसके लिए आपको 250 रुपये चार्ज देना पड़ेगा. इसमें 100 रुपये कैशबैक के तौर पर वापस मिल जाता है, बाकी 100 रुपये कार्ड में बैलेंस के तौर पर रहता है.

Also Read: हाईवे पर फ्रॉग है, 30 सेकेंड में खोजकर दिखाएं, तब मानेंगे आपको जीनियस

नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड के फायदे

केंद्रीय शहरी आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) को ‘वन नेशन, वन कार्ड’ के तौर पर विकसित किया है. यह एक कॉन्टेक्टलेस एटीएम कार्ड की तरह काम करेगा. इसके साथ ही, इससे आप यात्रा के बदले चुकाने वाला किराया भी दे सकेंगे. इससे एटीएम मशीन से पैसे भी निकलेंगे. शॉपिंग करने के बाद सामानों की कीमतों का भी भुगतान किया जा सकेगा. आने वाले दिनों में इस कार्ड का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि ग्राहकों को अलग-अलग तरह के कार्ड रखने की जरूरत नहीं होगी.

Also Read: हाईवे से कितनी दूरी पर मकान बनाने से आपकी फैमिली रहेगी सेफ, जानें रोड निर्माण के जरूरी नियम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें