14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MP Election 2023: 15 साल पुराने किले को भेदने उतरेगा BJP का बागी, जानिए महू विधानसभा सीट का समीकरण

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 92 उम्मीदवारों की शनिवार को घोषित सूची में महू सीट से राज्य की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर का नाम है. वह लगातार दूसरे विधानसभा चुनावों में इस सीट से मैदान में उतरेंगी. उषा ठाकुर इंदौर की मूल निवासी हैं.

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 92 उम्मीदवारों की शनिवार को घोषित सूची में महू सीट से राज्य की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर का नाम है. वह लगातार दूसरे विधानसभा चुनावों में इस सीट से मैदान में उतरेंगी. उषा ठाकुर इंदौर की मूल निवासी हैं. महू के भाजपा कार्यकर्ता लम्बे वक्त से मांग कर रहे थे कि इस बार महू विधानसभा सीट से किसी स्थानीय नेता को टिकट दिया जाए.

अपनी उम्मीदवारी की घोषणा के बाद इस मांग को लेकर प्रतिक्रिया मांगे जाने पर उषा ठाकुर ने ‘‘पीटीआई-भाषा’’ से कहा कि भाजपा में भीतरी लोकतंत्र बहुत मजबूत है और अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए टिकट मांगना हर आदमी का हक है. उन्होंने कहा,‘‘…पर भाजपा कार्यकर्ताओं में यह सन्मति है कि जब एक बार किसी व्यक्ति के नाम टिकट घोषित हो जाता है, तो वे अपनी पार्टी को मां मानते हुए प्रचंड मतों से उस व्यक्ति की सुनिश्चित करने में जुट जाते हैं.”

कुल 2.82 लाख मतदाताओं वाली महू सीट से कांग्रेस ने रामकिशोर शुक्ला को टिकट दिया है. रामकिशोर शुक्ला पहले भाजपा में चले गए थे, लेकिन उन्होंने प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष कमलनाथ की मौजूदगी में 23 सितंबर को कांग्रेस में घर वापसी की थी. यह पूछे जाने पर कि महू के स्थानीय निवासी रामकिशोर शुक्ला की चुनौती का वह किस तरह सामना करेंगी, राज्य की संस्कृति मंत्री ने कहा,‘‘यह चुनाव उषा ठाकुर और रामकिशोर शुक्ला के बीच का नहीं है. यह चुनाव दो विचारधाराओं के बीच का है. एक तरफ भाजपा की राष्ट्रवादी विचारधारा है और दूसरी तरफ जो विचारधारा है, उससे पूरा देश-प्रदेश परिचित है.’’

पिछले 15 साल से महू सीट से इंदौर निवासी भाजपा नेता विधानसभा पहुंचते रहे हैं. भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय महू से 2008 और वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव जीते थे. इसके बाद 2018 के पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान उषा ठाकुर इस क्षेत्र से विजयी हुई थीं. भाजपा ने 10 साल के लम्बे अंतराल के बाद विजयवर्गीय को विधानसभा चुनावों का उम्मीदवार बनाया है और इस बार वह इंदौर-1 से चुनावी मैदान में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें