बॉलीवुड एक्टर दलीप ताहिल के फैंस के लिए बुरी खबर है. एक्टर को पांच साल पुराने ड्रंक ड्राइविंग केस में 2 महीने के जेल की सजा सुनाई गई.
दलीप ताहिल को मुंबई में नशे में गाड़ी चलाने के मामले में शामिल होने के लिए दो महीने जेल की सजा सुनाई गई है. ये मामला साल 2018 का है और इसमें ही उन्हें सजा सुनाई गई.
बता दें कि साल 2018 में, ताहिल पर मुंबई के पॉश खार उपनगरीय इलाके में अपनी कार से एक ऑटो रिक्शा को टक्कर मारने का आरोप लगाया गया था, जिसके कारण एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी.
ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, ताहिल को इस मामले में शहर की एक मजिस्ट्रेट अदालत ने एक डॉक्टर द्वारा उपलब्ध कराए गए सबूतों के आधार पर दोषी ठहराया था. डॉक्टर ने कहा था कि 2018 में घटना के समय एक्टर से शराब की स्मेल पाई गई थी.
दलीप ताहिल बाजीगर, कयामत से कयामत तक, हम हैं राही प्यार के, बाजीगर सोल्जर, गुलाम, भाग मिल्खा भाग जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. बाजीगर में उन्होंने शाहरुख खान के साथ काम किया था.
दलीप ताहिल ने 2017 तक अपने करियर जीवन के दौरान 100 से अधिक फिल्मों में काम किया है. बता दें कि उनकी पहली फिल्म अंकुर थी.
दलीप सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, इंस्टाग्राम पर उन्हें 161K लोग फॉलो करते है. अबतक उन्होंने इंस्टाग्राम पर 239 पोस्ट किए है.
फिल्मों के अलावा दलीप ताहिल ने शो टीपू सुल्तान और रमेश सिप्पी के शो बुनियाद में भी काम किया है. बता दें कि उनका जन्म 1952 में आगरा में जन्म हुआ था.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिलीप को एक्टिंग करने का शौक बचपन से ही थी. अपने बचपन के सपने को पूरा करते हुए वो एक एक्टर बने.
Also Read: Sunny Deol ने गदर 2 की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- यह एक अद्भुत एहसास है क्योंकि…