रांची, राजलक्ष्मी : 27 अक्टूबर से रांची में आयोजित होने वाले वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियनशिप का हिस्सा बनने के लिए बिरसा मुंडा की धरती पर जापान की टीम पहुंच गई. ढोल नगाड़े और झारखंडी नृत्य के साथ जापानी टीम का स्वागत किया गया. वहीं जापान की टीम भी मांदर की थाप पर थिरकते नजर आई. झारखंड की धरती पर ढोल और मांदर की थाप पर थिरकते ये खिलाड़ी टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए रांची पहुंचे हैं. दरअसल झारखंड की धरती खेल के लिहाज से इतिहास रचने जा रही है, जब एशिया की 6 टीम झारखंड वीमेंस हॉकी चैंपियन 2023 के खिताब के लिए आपस में मुकाबला करेंगी.
भारतीय हैं जापान टीम के कोच
इसी टूर्नामेंट में पार्टिसिपेट करने के लिए सबसे पहले जापान की टीम रांची पहुंच है. रांची एयरपोर्ट में जापानी टीमों का जोरदार स्वागत किया गया. इस स्वागत से जापानी टीम भी काफी अभिभूत हुए और मांदर की थाप पर थिरकते नजर आए. झारखंड की धरती पर हुई जोरदार स्वागत से टीम जापान के हेड कोच काफी उत्साहित दिखें. हालांकि, कोच भारतीय हैं लेकिन जब उनसे पूछा गया कि अपने देश के खिलाफ मुकाबला को किस तरीके से देखते हैं तो उन्होंने कहा कि हम टीम स्पिरिट से खेलते हैं और हमारी कोशिश रहेगी कि जापान चैंपियन बने.
सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम
बता दें कि टीम के आगमन को लेकर राजधानी में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे. जापान की टीम के स्वागत के बीच सिटी एसपी ने सुरक्षा की कमान संभाली थी. हटिया डीएसपी राजा मित्रा, डोरंडा थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत और एयरपोर्ट थाना प्रभारी आनंद भी सुरक्षा की कमान संभालते नजर आए.