कोडरमा, विकास: झारखंड के कोडरमा जिले के चंदवारा (रसूल मोहल्ला, उरवा मोड़) में दहेज के लिए विवाहिता रोजी परवीन की हत्या का मामला सामने आया है. इस मामले में मृतका के पिता ने चंदवारा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने एक्शन लेने हुए मृतका के पति व सास को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार मृतका के पति का नाम मो आजाद (22 वर्ष) पिता मो नसीम है, जबकि मृतका की सास (45 वर्ष) का नाम जरीना खातून बताया जा रहा है. रोजी के पिता ने आरोप लगाया है कि दहेज के लिए उनकी बेटी की हत्या गला दबाकर कर दी गयी है. मृतका के पिता ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि दहेज को लेकर बेटी को बार-बार प्रताड़ित करने और उनके द्वारा दहेज की रकम नहीं दे पाने के कारण रोजी को उसका पति हमेशा मारता-पीटता था. गला दबाकर जान ले लेने की धमकी देता था. इस मामले को लेकर रिश्तेदारों के साथ लड़के पक्ष से पंचायत भी हुई थी और उसे समझाया गया था. इसके बाद लड़की के ससुरालवालों ने अब लड़ाई-झगड़ा नहीं करने का वचन दिया था. दहेज के पैसे नहीं मांगने की बात कही थी, लेकिन एक-डेढ़ महीने नहीं गुजरे कि फिर से पौने दो लाख रुपये देने की धमकी दी गयी, नहीं देने पर रोजी की जान ले लेने की चेतावनी दी गयी.
शादी के कुछ ही दिनों बाद दहेज के लिए शुरू हो गया प्रताड़ना का दौर
सदीक खान (51 वर्ष) ने कोडरमा जिले के चंदवारा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है कि उनकी बेटी रोजी परवीन (19 वर्ष) का निकाह 23 जून 2022 को कोडरमा के चंदवारा थाना क्षेत्र के रसूल मोहल्ले के उरवा मोड़ निवासी मो आजाद (पिता नसीम) के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज से हुआ था. इस दौरान दहेज के रूप में एक लाख 20 हजार रुपये कैश, अपाची गाड़ी व अन्य सामान भी दिए थे. शादी के कुछ दिनों के बाद दहेज को लेकर उनकी बेटी को उनका दामाद मो आजाद प्रताड़ित करने लगा. बार-बार मारपीट कर तीन लाख रुपये दहेज की मांग करता था. मृतका से वह बार-बार बोलता था कि अपने पिता से दहेज के तीन लाख रुपये लेकर आओ. उसे उसके हिसाब से दहेज के पैसे नहीं मिले हैं.
हत्या कर आत्महत्या का रूप देने का षडयंत्र
मृतका के पिता ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि दहेज को लेकर बेटी को बार-बार प्रताड़ित करने और उनके द्वारा दहेज की रकम नहीं दे पाने के कारण रोजी को उसका पति हमेशा मारता-पीटता था. गला दबाकर जान ले लेने की धमकी देता था. इस मामले को लेकर रिश्तेदारों के साथ लड़के पक्ष से पंचायत भी हुई थी और उसे समझाया गया था. इसके बाद लड़की के ससुरालवालों ने अब लड़ाई-झगड़ा नहीं करने का वचन दिया था. दहेज के पैसे नहीं मांगने की बात कही थी. एक-डेढ़ महीने नहीं गुजरे कि फिर से पौने दो लाख रुपये देने की धमकी दी गयी, नहीं देने पर रोजी की जान ले लेने की चेतावनी दी गयी. इसी बीच उनके बड़े दामाद ने उन्हें पूरे मामले की जानकारी दी. ससुरालवालों ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और आत्महत्या का रूप देने के लिए फंदे से लटका दिया.
Also Read: PHOTOS: रांची के दुर्गा पूजा पंडालों में देखिए मां का दिव्य रूप, श्रद्धालुओं का उमड़ रहा सैलाब