15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली में जहरीली हुई हवा, AQI 306 तक पहुंचा, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने दोपहर 12 बजे बुलाई बैठक

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में ठंड बढ़ने लगी है और हवा की गति कम हो गई है, इससे प्रदूषण में बढ़ोतरी हो सकती है. पार्टिकुलेट मैटर अब जमीन के करीब रह रहे हैं, इससे प्रदूषण बढ़ता जा रहा है.

इंडियन गेट पर एक साइकिल चालक, राहुल कुंद्रा कहते हैं-अभी हम प्रदूषण को थोड़ा महसूस कर रहे हैं क्योंकि हम हर दिन साइकिल चलाते हैं. कुछ दिन में यह थोड़ा और बढ़ जाएगा. उस वक्त प्रदूषण की स्थिति साफ दिखाई भी देने लगेगी. उस समय हम साइकिल चलाना बंद कर देते हैं. दिल्ली में बढ़ते तापमान पर एक साइकिल ने आज सुबह कही. दिल्ली में आज AQI 306 तक पहुंच गया जो वायु गुणवत्ता की ‘बहुत खराब’ स्तर को दर्शाता है.

पार्टिकुलेट मैटर अब जमीन के करीब

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में ठंड बढ़ने लगी है और हवा की गति कम हो गई है, इससे प्रदूषण में बढ़ोतरी हो सकती है. पार्टिकुलेट मैटर अब जमीन के करीब रह रहे हैं, इससे प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. दिल्ली में GRAP का दूसरा चरण लागू हो चुका है. इसके लिए संबंधित विभागों की बैठक बुलाई गई है. मंत्री गोपाल राय ने कहा कि मौसम हमारे हाथ में नहीं है लेकिन स्रोतों को नियंत्रित करने की आवश्यकता है.


पराली जलाने पर कार्रवाई

GRAP 2 के तहत मुख्य रूप से सफाई और पानी छिड़काव का काम किया जाएगा. आज 12 बजे बैठक आयोजित की गई है. हमने आसपास के राज्यों के पर्यावरण मंत्रियों से बात की है राज्यों और उन्होंने आश्वासन दिया है कि वे पराली जलाने पर कार्रवाई करेंगे. दिवाली, पराली और दशहरा के कारण अगले 10 से 15 दिन दिल्ली के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. प्रदूषण को रोकना बहुत जरूरी है ताकि स्वास्थ्य कम से कम प्रभावित हो.

Also Read: Ind vs NZ : पांच विकेट चटका कर प्लेयर ऑफ दि मैच बनने के बाद टीम से बाहर रहने पर मो शमी ने दिया ये बड़ा बयान
ग्रेटर नोएडा एनसीआर का सबसे प्रदूषित शहर

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) की हवा खराब स्थिति में पहुंच गई है. सोमवार को ग्रेटर नोएडा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर रहा, जबकि दिल्ली दूसरे नंबर पर रहा. वायु प्रदूषण सूचकांक एप के आंकड़ों में इसकी जानकारी दी गयी है. वायु प्रदूषण सूचकांक ऐप समीर के अनुसार सोमवार को ग्रेटर नोएडा का वायु गुणवत्ता सूचकांक 325 दर्ज किया गया. आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 310, गाजियाबाद में 260 और नोएडा में 275 दर्ज किया गया.

फरीदाबाद का वायु गुणवत्ता सूचकांक 267

इसके अनुसार फरीदाबाद का वायु गुणवत्ता सूचकांक 267, गुरुग्राम का सूचकांक 216 और बहादुरगढ़ का सूचकांक 275 दर्ज किया गया है . इसमें कहा गया है कि रविवार को ग्रेटर नोएडा में सूचकांक 354, फरीदाबाद में 322, दिल्ली में 313 और नोएडा में 304 दर्ज किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें