6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Infinix Zero 30 4G जल्द होगा लॉन्च, डिटेल्स आये सामने, स्पेसिफिकेशन्स का भी हुआ खुलासा

Infinix Zero 30 4G: अगर हम इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें हमें पंच होल डिजाइन के साथ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिख सकता है. साथ ही इस स्मार्टफोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिल सकता है. अब बात इसके डिजाइन की करें तो यह बिलुल ही अपने 5G वर्ज़न की तरह दिखेगा.

Infinix Zero 30 4G Launch Details: स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Infinixने पिछले साल अपने शानदार मिड रेंज स्मार्टफोन Infinix Zero 30 5G को दुनिया के सामने पेश किया था, इस स्मार्टफोन को लोगों के बीच काफी पसंद किया गया था. इस स्मार्टफोन की कामियाबी को देखते हुए कंपनी ने इसी मॉडल का एक 4G वर्ज़न भी लॉन्च कर सकती है, यानी कि मार्केट में आप जल्द ही Infinix Zero 30 4G को खरीद सकते हैं. भले ही इस स्मार्टफोन को अभी लॉन्च होने में कुछ समय बाकी है लेकिन, लॉन्च होने से पहले ही इस स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स इंटरनेट पर लीक हो गए हैं, दरअसल बात ये है की रूस के सबसे बड़े मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर MTS ने गलती से अपने ऑनलाइन स्टोर पर अपकमिंग Infinix Zero 30 4G स्मार्टफोन के बारे में जानकारी लीक कर दी है. डिवाइस की फोटो एमटीएस वेबसाइट पर दिखाई दीं, जो इसके डिज़ाइन और खास फीचर्स की पुष्टि करती हैं. इससे यह तो तय हो गया है की Infinix Zero 30 4G को लॉन्च करने की तैयारी लग भाग पूरी हो चुकी है.

Infinix Zero 30 4G Features

अगर हम इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें हमें पंच होल डिजाइन के साथ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिख सकता है. साथ ही इस स्मार्टफोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिल सकता है. अब बात इसके डिजाइन की करें तो यह बिलुल ही अपने 5G वर्ज़न की तरह दिखेगा. Infinix Zero 30 4G आपको दो कलर ऑप्शंस देखने को मिल सकता है, अब बात कैमरा की हो तो Infinix ने कोई कसर नहीं छोड़ी है, फोटोग्राफी के लिए इस फोन में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता हैं साथ ही इसमें एलईडी फ़्लैश लाइट का सपोर्ट भी शामिल हो सकता हैं. इस स्मार्टफोन में आपको 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 108 मेगापिक्सल का रियर कैमरा देखने को मिल सकता है. Infinix Zero 30 5G का फ्रंट कैमरा 30 FPS पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है, वहीं 4G वेरिएंट का फ्रंट कैमरा, जैसा कि तस्वीरों में देखा जा सकता है, 30 FPS पर 2K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेगा. वैसे तो Infinix Zero 30 4G के प्रोसेसर के बारे में कोई जानकारी नहीं है. हालांकि, इसके Helio G99 चिप से लैस होने की अफवाह है. स्मार्टफोन के बारे में अन्य जानकारी अभी सामने नहीं आई है.

Also Read: कैसा है Oppo Find N3 फोल्डेबल स्मार्टफोन ? कीमत iPhone 15 के बराबर
Infinix Zero 30 4G Price

बता दें की Infinix Zero 30 5G स्मार्टफोन के दो वर्जन हैं. 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले सस्ते वाले की कीमत 23,999 रुपये रखी गई थी तथा 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वर्ज़न की कीमत 24,999 रुपये रखी गई थी. वहीं, अनुमान लगाया जा रहा है की Infinix Zero 30 4G के बेस मॉडल, यानी 8GB वाले वर्जन की कीमत 20,000 से 21,000 तक रह सकती है. अगर खबरों की मानें तो Infinix Zero 30 4G दिसम्बर महीने के बीच में लॉन्च हो सकता है. इस स्मार्टफोन से जुडी कई चीजों की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है. स्मार्टफोन के लॉन्च होने के बाद इससे जुड़ी अन्य सभी बातें स्पष्ट हो जाएंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें