20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप से पहले आगाह करेगा आपका मोबाइल, एंड्रॉयड फोन में बस ऑन कर दें यह सेटिंग

How To Use Google Android Earthquake Alerts: एंड्रॉयड अर्थक्वेक अलर्ट सिस्टम दुनिया भर के कई देशों में पहले से ही मौजूद है, लेकिन गूगल अब इसे राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) और राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनएससी) की सहायता से भारत में ला रहा है.

What Is Google Android Earthquake Alerts : गूगल ने भारत में अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक कमाल का फीचर लॉन्च किया है. इस फीचर के माध्यम से भूकंप आने से पहले ही आपको पता चल जाएगा कि भूकंप आने वाला है. यह सिस्टम भूकंप के लिए आपको पहले से चेतावनी देने के लिए एक्सेलेरोमीटर की तरह आपके फोन में सेंसर का इस्तेमाल करेगा.

हालांकि, एंड्रॉयड अर्थक्वेक अलर्ट सिस्टम दुनिया भर के कई देशों में पहले से ही मौजूद है, लेकिन गूगल अब इसे राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) और राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनएससी) की सहायता से भारत में ला रहा है.

Also Read: Google for India 2023: अगले साल से भारत में बनेंगे पिक्सल स्मार्टफोन, लाखोंवाले गूगल के फोन बिकेंगे हजारों में

ऐसे काम करता है अर्थक्वेक अलर्ट सिस्टम

गूगल की मानें, तो यह सिस्टम एक्सेलेरोमीटर को सिस्मोग्राफ के तौर पर इस्तेमाल करेगा और फोन को एक मिनी भूकंप डिटेक्टर में बदल देगा. जब आपका फोन चार्ज हो रहा हो और हिल न रहा हो, तो यह भूकंप के पहले संकेत को महसूस कर पाएगा.

अगर कई फोन में एक ही समय भूकंप का अलर्ट आता है, तो गूगल का सर्वर यह पता लगा सकता है कि किस जगह पर भूकंप आ रहा है और इसकी तीव्रता कितनी होगी.

दरअसल, गूगल का सर्वर आस-पास के फोन को दो अलर्ट भेजता है. पहला है ‘सावधान रहें अलर्ट’, जो 4.5 या इससे ज्यादा तीव्र भूकंप के दौरान भेजा जाता है. दूसरा टेक एक्शन अलर्ट, जो 4.5 या इससे ज्यादा तीव्र भूकंप के दौरान भेजा जाता है.

Also Read: Google Maps फॉलो कर अनजान राह पर कार चला रहा शख्स खाई में गिरा, परिवार ने गूगल को कोर्ट में घसीटा

मालूम हो कि अगर भूकंप की तीव्रता तेज होती है, तो यह डू नॉट डिस्टर्ब सेटिंग्स को बायपास करता है और स्क्रीन ऑन कर देता है.

अर्थक्वेक अलर्ट को ऐसे करें ऑन

सबसे पहले फोन की सेटिंग्स में जाएं

फिर सेफ्टी एंड इमरजेंसी पर टैप करें

इसके बाद अर्थक्वेक अलर्ट पर टैप करें

आपको सेफ्टी एंड इमरजेंसी विकल्प न दिखे, तो लोकेशन पर टैप कर एडवांस्ड पर जाएं

फिर अर्थक्वेक अलर्ट पर टैप करें. इसके बाद इस विकल्प को ऑन कर दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें