14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरखपुर में 26 अक्तूबर तक इन रास्तों पर प्रवेश वर्जित, यातायात पुलिस ने लागू किया रूट डायवर्जन, जानें डिटेल

संतकबीर नगर की तरफ से गोरखपुर आने वाले भारी वाहन दुर्गा प्रतिमा विसर्जन की समाप्ति तक सहजनवा बाईपास जीरो प्वाइंट से ही डायवर्ट किए जा रहे हैं. ये वाहन बाघागाड़ा, रामनगर करजहां एवं जंगल कौड़िया फोरलेन होते हुये अपने गन्तव्य की ओर भेजे जा रहे हैं.

Gorakhpur News: गोरखपुर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को देखते हुए शहर में जाम नहीं लगने पाए. इसके लिए 24 अक्तूबर से 26 अक्तूबर को प्रतिमा विसर्जन समाप्ति तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है. इस दौरान शहर के बाहर से आने वाली गाड़ियों को शहर के अंदर एंट्री नहीं दी जा रही है. इन सभी गाड़ियों को बाहर ही डाइवर्ट कर दिया जा रहा है. मूर्ति विसर्जन को देखते हुए जगह-जगह पर यातायात पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है. शहर के अंदर भी कई रूट को डायवर्ट किया गया है. कई रूट पर चार पहिया वाहन नहीं जा रहे हैं. एसपी ट्रैफिक श्याम कुमार बिंद ने बताया कि गोरखपुर शहर के अंदर वाहन 26 अक्तूबर परिवर्तित मार्ग से होकर जाएंगे. उन्होंने बताया कि यह नियम एंबुलेंस पर लागू नहीं होगा. उन्होंने बताया कि गोरखनाथ मंदिर से निकलने वाली गोरक्षपीठाधीश्वर की विजय शोभायात्रा को लेकर भी ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है. गोरखनाथ मंदिर से शोभायात्रा वाली रोड पर गाड़ियों का आगमन पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया

बड़े वाहनों का इस रूट पर किया गया है डायवर्जन

  • संतकबीर नगर की तरफ से गोरखपुर आने वाले भारी वाहन दुर्गा प्रतिमा विसर्जन की समाप्ति तक सहजनवा बाईपास जीरो प्वाइंट से ही डायवर्ट किए जा रहे हैं. ये वाहन बाघागाड़ा, रामनगर करजहां एवं जंगल कौड़िया फोरलेन होते हुये अपने गन्तव्य की ओर भेजे जा रहे हैं.

  • नौसड़ चौराहा से टीपी नगर चौराहा की तरफ आने वाले रोडवेज एवं प्राइवेट बसों को डायवर्ट किये जाएंगे. ये वाहन बाघागाड़ा, रामनगर करजहा एवं कालेसर होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जाएंगे.

  • दुर्गाबाड़ी, अलीनगर, बक्शीपुर, जुगनू तिराहा, टीपी नगर, राप्ती नदी के पुल के मार्ग पर किसी प्रकार के चार पहिया, आटो रिक्शा एवं ई-रिक्शा का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा.

  • घोष कम्पनी से नखास तक तथा घोष कम्पनी से रेती चौक तक सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे

  • अलहदादपुर तिराहा से घण्टाघर तक सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे.

  • नार्मल टैकसी स्टैण्ड से पाण्डेयहाता, घण्टाघर तक सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे.

  • नार्मल से बरफखाना, हांसूपुर तक सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे.

  • हुमायंपुर रेलवे ओवरब्रिज/तंरग ओवरब्रिज से गंगेज चौराहा, अलीनगर, बक्शीपुर, घण्टाघर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे.

  • अग्रसेन तिराहा से बक्शीपुर चौराहा की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे.

  • विजय चौक से अलीनगर, चरनलाल चैक की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे

  • खूनीपुर, साहबगंज से बक्शीपुर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे.

Also Read: Indian Railways: दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों को मिलेगी राहत, रेलवे चला र​हा स्पेशल ट्रेन, यहां देखें सूची

  • घासी कटरा, मीरजापुर, लालडिग्गी से बक्शीपुर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित हैं.

  • लालडिग्गी से गीता प्रेस, रेती चैक तक सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित हैं.

  • फलमण्डी चौराहे से राजघाट पुल की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित हैं.

  • जटाशंकर तिराहा से अलीनगर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित हैं.

  • मदीना मस्जिद चौराहा से शाहमारूफ जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित हैं.

  • सभी प्रकार के भारी वाहन (रोडवेज बस, ऑयल टैंकर, गैस टैंकर, दुग्ध वाहन, एफसीआई की ट्रक, एवं अन्य राजकीय वाहन) विश्वविद्यालय चौराहा, मोहद्दीपुर चौराहा होते हुये चारफाटक ओवरब्रिज से कौवाबाग बाईपास मार्ग से असुरन चौराहा, खजान्ची चौराहा होते हुये भगवानपुर के रास्ते बरगदवा चैकी होकर फरेन्दा सोनैली की तरफ भेजे जा रहे हैं.

  • फरेन्दा, पीपीगज से गोरखनाथ मंदिर की तरफ आने वाले वाहन प्रतिबन्धित हैं. ये वाहन बरगदवा तिराहे से फर्टिलाइजर, झूंगिया होते हुये खजान्ची चौराहा से असुरन चौराहा, कौवाबाग मार्ग से चारफाटक ओवरब्रिज मोहद्दीपुर होते हुये देवरिया एवं कुशीनगर की ओर जा रहे हैं.

  • 24 अक्तूबर से 26 अक्तूबर तक भारी संख्या में मूर्ति विसर्जन होने के कारण रात्रि में भी भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित है.

गोरखनाथ मंदिर शोभायात्रा को लेकर इस रूट पर डायवर्जन

  • धर्मशाला चौराहा से गोरखनाथ मंदिर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित हैं. धर्मशाला चौकी से सीधे गंगेज दुर्गाबाड़ी, सूर्यकुण्ड,ग्रीन सिटी, कौड़ियहवा मोड़ होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जा रहे हैं.

  • जेपी हास्पिटल से गोरखनाथ मंदिर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित हैं. ये वाहन जेपी हास्पिटल गली से दुर्गाबाड़ी होकर अपने गन्तव्य की ओर जा रहे हैं.

  • इण्डस्ट्रीयल एरिया मोड़ से गोखनाथ मंदिर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित हैं. ये वाहन रामनगर तिराहा, नकहा ओवरब्रिज होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जा रहे हैं.

  • ग्रीन सिटी मोड़ से गोरखनाथ मंदिर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित हैं. ये वाहन सुरजकुण्ड होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जा रहे हैं.

  • दुर्गाबाड़ी रेलवे क्रासिंग से झूलेलाल मंदिर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित हैं. ये वाहन अपने बायें मुड़कर दुर्गाबाड़ी से सुरजकुण्ड होकर अपने गन्तव्य की ओर जा रहे हैं.

  • सूरजकुण्ड से रामलीला मैदान की तरफ जूलूस समाप्ति तक सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित हैं. ये वाहन ग्रीन सिटी मोड़ होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जा रहे हैं.

  • गोरखनाथ थाने के पीछे तिराहे से गोरखनाथ मंदिर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित हैं. ये वाहन थाने के पीछे होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जा रहे हैं.

  • लेबर तिराहा से गोरखनाथ मंदिर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित हैं. यह वाहन जाहिदाबाद तिराहे से अपने गन्तव्य की ओर जा रहे हैं.

  • दशहरी बाग तिराहा से गोरखनाथ मंदिर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित हैं. ये वाहन कौड़ियहवा मोड़ होकर इण्डस्ट्रीयल मोड़ होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जा रहे हैं.

    रिपोर्ट–कुमार प्रदीप,गोरखपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें