21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bengal Weather Forecast : चक्रवात ‘हामून’ ने समुद्र में लिया बेहद तीव्र रूप, राज्य में कितना पड़ सकता है असर ?

बंगाल के तटीय इलाकों पर चक्रवात का कुछ असर हो सकता है. मंगलवार और बुधवार को सुंदरवन और आसपास के इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है.

बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती तूफान ‘हामून’ बेहद तीव्र हो गया है. समुद्र में चक्रवात ने अपनी ताकत बढ़ा दी है. इस चक्रवात का असर बंगाल के तट पर पड़ेगा. हालांकि, इसकी दिशा बांग्लादेश की ओर होने के कारण दक्षिण बंगाल में कहीं भी भारी बारिश (Rain) की संभावना नहीं है, अलीपुर मौसम विभाग ने पहले कहा था कि रविवार को विजय दशमी के दिन पूर्वी मिदनापुर और दो 24 परगना में भारी बारिश हो सकती है. हालांकि, चक्रवात की गति पर नजर रखते हुए अलीपुर ने कहा, फिलहाल कहीं भी भारी बारिश नहीं होगी. मंगलवार को दक्षिण 24 परगना, उत्तर 24 परगना के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. बुधवार को इन जिलों में छिटपुट हल्की बारिश की संभावना है. अधिकांश दक्षिणी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा.


तटीय इलाकों पर चक्रवात काहो सकता है कुछ असर

हालांकि, बंगाल के तटीय इलाकों पर चक्रवात का कुछ असर हो सकता है. मंगलवार और बुधवार को सुंदरवन और आसपास के इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है. हवा की गति 60 किमी तक पहुंच सकती है. अब समुद्र भी उग्र होगा. इसलिए मछुआरों को बुधवार तक समुद्र में जाने पर रोक लगा दी गई है.

Also Read: Cyclone Hamoon Tracker: ‘हामून’ तूफान मचाएगा तबाही? झारखंड का मौसम बदला, जानें कहां होगा असर
अगले कुछ घंटों तक चक्रवात हामून रहेगा काफी तीव्र 

मौसम विभाग ने कहा कि चक्रवात हामून वर्तमान में दीघा से 270 किमी दक्षिण-पूर्व में स्थित है. इसकी दूरी ओडिशा के पाराद्वीप से 290 किमी पूर्व में है. हामून खेपुपारा से 230 किमी दक्षिण-पश्चिम में, बांग्लादेश में चटगांव से 350 किमी दक्षिण-पश्चिम में है. अगले कुछ घंटों तक यह काफी तीव्र रहेगा.उसके बाद चक्रवात की ताकत धीरे-धीरे कम हो जाएगी. इसकी दिशा उत्तर-पूर्व है. यह बुधवार शाम तक खेपुपारा और चटगांव के बीच बांग्लादेश तट से टकराएगा.उस समय उसकी गति 65 से 75 किमी प्रति घंटा होगी. हवाएं 85 किमी तक पहुंच सकती हैं.

Also Read: Weather Forecast: जानें वानखेड़े स्टेडियम के मौसम पूर्वानुमान और पिच रिपोर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें