22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबर आजम को कप्तानी से हटाने की मांग, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स ने बोला हमला

वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की अफगानिस्तान से करारी हार के बाद बाबर आजम को कप्तानी से हटाने की मांग तेज हो गई हैं. इस हार का जिम्मेदार बाबर को ही ठहराया जा रहा है. पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटर्स ने बाबर को कप्तानी से हटाने का मांग कर दी है.

Undefined
बाबर आजम को कप्तानी से हटाने की मांग, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स ने बोला हमला 10

अफगानिस्तान ने सोमवार को पाकिस्तानी टीम को हराकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है. वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ यह पाकिस्तान की पहली हार है. इस हार के बाद बाबर आमज को कप्तानी से हटाने की मांग तेज हो गयी है. पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 282 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे उन्होंने 49 ओवर में हासिल कर लिया.

Undefined
बाबर आजम को कप्तानी से हटाने की मांग, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स ने बोला हमला 11

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों ने टीम की विश्व कप में लगातार तीसरी हार के लिए कप्तान बाबर आजम और अन्य खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन को दोषी ठहराया. कुछ पूर्व क्रिकेटरों ने बाबर को कप्तानी से हटाकर शाहीन शाह अफरीदी को यह जिम्मेदारी सौंपने की अपील भी की.

Undefined
बाबर आजम को कप्तानी से हटाने की मांग, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स ने बोला हमला 12

वसीम अकरम, मिस्बाह उल हक, रमीज राजा, राशिद लतीफ, मुहम्मद हफीज, आकिब जावेद, शोएब मलिक, मोईन खान या शोएब अख्तर जैसे पूर्व क्रिकेटरों ने भारत, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान की हार के लिए बाबर को दोषी ठहराया.

Undefined
बाबर आजम को कप्तानी से हटाने की मांग, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स ने बोला हमला 13

अफगानिस्तान ने सोमवार को चेन्नई में पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर विश्व कप में उसके लिए मुश्किलें बढ़ा दी है. बाबर ने हार के बाद अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज को बल्ला सौंपा था जो पूर्व क्रिकेटरों को नागवार गुजरा.

Undefined
बाबर आजम को कप्तानी से हटाने की मांग, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स ने बोला हमला 14

आकिब ने कहा कि बाबर की जगह अफरीदी को सीमित ओवरों के प्रारूपों में कप्तान नियुक्त किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘अफरीदी पाकिस्तान क्रिकेट का भविष्य है. बाबर सीमित ओवरों के क्रिकेट में खुद को अच्छा कप्तान साबित करने में नाकाम रहे हैं.’

Undefined
बाबर आजम को कप्तानी से हटाने की मांग, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स ने बोला हमला 15

अकरम ने कहा, ‘अफगानिस्तान के खिलाफ खिलाड़ियों का क्षेत्ररक्षण और हावभाव बहुत खराब था. वह 283 रन के अच्छे लक्ष्य का बचाव नहीं कर पाए. गेंदबाजी बेहद साधारण नजर आ रही थी जबकि क्षेत्ररक्षण का स्तर बहुत खराब था.’

Undefined
बाबर आजम को कप्तानी से हटाने की मांग, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स ने बोला हमला 16

बाबर ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘आप जब भी क्षेत्ररक्षण करते हैं तो जज्बे के साथ ही करते हैं. मुझे टीम की ओर से कोई रवैया नजर नहीं आया. आपको गेंद पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, अन्य विचारों पर नहीं. जब गेंद आती है, तो एक क्षेत्ररक्षक के रूप में आपको सक्रिय रहना होगा. ऐसे में मुझे लगता है कि एक क्षेत्ररक्षण इकाई के रूप में हम थोड़ा पीछे चल रहे हैं.’

Undefined
बाबर आजम को कप्तानी से हटाने की मांग, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स ने बोला हमला 17

पाकिस्तान की टीम शुक्रवार को यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो यह उसके लिए ‘करो या मरो’ जैसा मैच होगा. बाबर ने कहा कि उनकी टीम को बाकी मैचों में नये दृष्टिकोण की जरूरत है.

Undefined
बाबर आजम को कप्तानी से हटाने की मांग, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स ने बोला हमला 18

बाबर ने कहा, ‘हमें एक अलग योजना, एक अलग मानसिकता के साथ मैदान में उतरना होगा। हम टीम में सकारात्मक माहौल लाने की कोशिश करेंगे.’ उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि हम इस हार (अफगानिस्तान के खिलाफ) से सीखेंगे. इससे हमें काफी निराशा हुई है. हम सकारात्मक चीजों के बारे में बात करने की कोशिश करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें