Ravan Dahan Photos: विजयादशमी 2023 बेहद उमंग के साथ पूरे बिहार में मनाया गया. पटना के गांधी मैदान में हर साल की तरह इस बार भी रावण वध का कार्यक्रम आयोजित किया गया. रावण वध देखने दूर-दराज से भी लोग आए.
Ravan Dahan Photos: पटना में रावण वध देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी. प्रशासन ने इसे लेकर पूरी तैयारी की थी. पूरे कार्यक्रम की कड़ी निगरानी भी की जा रही थी. चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात थे. जबकि सिनियर अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे थे. सीसीटीवी के जरिए भी निगरानी की जा रही थी.
Ravan Dahan Photos: पटना के गांधी मैदान में इस साल 70 फीट का रावण बनाया गया था. रावण के पुतले को जलाया गया तो पूरा गांधी मैदान परिसर जय श्री राम के नारे से गूंज उठा.
Ravan Dahan Photos: कार्यक्रम का उद्धाटन राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया. भगवान राम को तिलक लगाया गया और उनकी आरती उतारी गई और फिर रावण हदन किया गया.
Ravan Dahan Photos: इस बार पटना के गांधी मैदान में 70 फीट का रावण तैयार किया गया था. वहीं मेघनाथ का पुतला 65 फीट का था. कुम्भकर्ण का पुतला 60 फीट का बनाया गया था.
Ravan Dahan Photos: पुतलों को तैयार करने में ग्रीन पटाखों का इस्तेमाल किया गया था. साथ ही रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण को खड़ा करने के लिए सीमेंटेड चबूतरा भी बनाया गया था. एक के बाद एक करके सभी पुतले धू-धू कर जल गये.
Ravan Dahan Photos: रावण दहन देखने के लिए लाखों की भीड़ पहुंची. इसे देखते हुए प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई थी. लोगों ने गांधी मैदान में सोने की लंका को और रावण के वध को देखा तो झूम उठे.
Ravan Dahan Photos: कार्यक्रम में कई दलों के सियासी दिग्गज पहुंचे थे. सीएम नीतीश कुमार व राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर के अलावे मंत्री तेजप्रताप यादव व भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद समेत कई अन्य गणमान्य मौजूद रहे.