19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधेपुरा में भीषण आग में एक दर्जन से अधिक घर जले, लाखों की संपत्ति जलकर हुई राख

अगलगी का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. आगलगी की इस घटना में लाखों रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई. इस हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. केवल संसाधनों की क्षति हुई है, जिसके लिए सरकारी स्तर पर मुआवजा दिये जाने की बात कही जा रही है.

मधेपुरा. मधेपुरा में अचानक लगी आग की चपेट में आने से 5-6 परिवारों के करीब एक दर्जन से अधिक घर जलकर खाक हो गये. घटना मधेपुरा के मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तमोट परसा गांव के वार्ड संख्या चार की है. अगलगी का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. आगलगी की इस घटना में लाखों रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई. इस हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. केवल संसाधनों की क्षति हुई है, जिसके लिए सरकारी स्तर पर मुआवजा दिये जाने की बात कही जा रही है.

फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची

आग लगने से तमोट परसा, वार्ड नंबर 4 निवासी चंदेश्वरी यादव, महेंद्र यादव, रमेश रमन, प्रमोद यादव, संजय यादव समेत अन्य लोगों के घर जलकर राख हो गये. आगलगी की घटना के समय गांव के अधिकतर पुरुष बहियार में काम कर रहे थे. हो हल्ला होने पर जबतक लोग वहां पहुंचे तबतक आग ने कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया था, हालांकि काफी मशक्कत के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने में सफल हुई.

Also Read: मिथिला में अब शाप नहीं वरदान बनी नदियां, दशकों बाद दलहन, तेलहन की खेती करेंगे कुशेश्वरस्थान के किसान

मिलेगा उचित मुआवजा

इस घटना में पशु शेड, भूसा घर, अनाज, बर्तन समेत कई सामान जलकर राख हो गये. आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन शॉर्ट सर्किट के कारण ही आग लगने की बात सामने आ रही है. घटना स्थल पर पहुंचे मुरलीगंज सीओ मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि कर्मचारी के रिपोर्ट आने पर पीड़ितों को उचित मुआवजा दिया जायेगा.

पूर्णिया में अगलगी में आधा दर्जन घर जलकर राख

एक अन्य घटना में पूर्णियां के कृत्यानंदनगर थाना क्षेत्र के झुन्नी इस्तंबरार पंचायत के वार्ड संख्या छह स्थित बेगमपुर खाता मदरसा के पास चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में 6 घर एवं सभी सामान जलकर राख हो गये. अगलगी में लाखों की संपत्ति के नुकसान होने का अनुमान है. घटना बीते सोमवार दिन के बारह बजे की बतायी गयी. अग्निपीड़ितों में मो मुजम्मिल हक, मो हसन, मो हुसैन, मो सनाउल्लाह एवं मो मुख्तार शामिल हैं. बताया गया कि आग मो मुजम्मिल के चूल्हे की निकाली चिंगारी से फैली.लोगों ने कड़ी मशक्कत कर आग बुझायी. इधर अग्निपीड़ितों ने थाना में दिये सनहा आवेदन में 15 लाख के नुकसान को दर्शाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें