25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup 2023: मैक्सवेल और वॉर्नर के तूफान में उड़ा नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया ने लगाई रिकॉड्स की झड़ी

मैक्सवेल ने अपनी पारी में नौ चौके और आठ छक्के लगाने के अलावा कप्तान पैट कमिंस (नाबाद 12) के साथ सातवें विकेट के लिए 44 गेंद में 103 रन की साझेदारी की जिसमें कमिंस का योगदान सिर्फ आठ रन का था. अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने रिवर्स स्वीप पर छक्के जड़कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया.

Undefined
World cup 2023: मैक्सवेल और वॉर्नर के तूफान में उड़ा नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया ने लगाई रिकॉड्स की झड़ी 10

ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी वनडे विश्व कप मैच में बुधवार को दिल्ली नीदरलैंड को 309 रन से रौंद कर बड़ी जीत दर्ज की. ग्लेन मैक्सवेल की 44 गेंद में 106 रन की रिकॉर्डतोड़ पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट पर 399 रन बनाने के बाद नीदरलैंड की पारी को 21 ओवर में 90 रन पर समेट दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जम्पा ने चार विकेट लिये. नीदरलैंड के लिए विक्रमजीत सिंह ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाये. ऑस्ट्रेलिया ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी.

Undefined
World cup 2023: मैक्सवेल और वॉर्नर के तूफान में उड़ा नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया ने लगाई रिकॉड्स की झड़ी 11

मैक्सवेल ने महज 40 गेंद में शतक पूरा कर विश्व कप के सबसे तेज शतक का नया रिकॉर्ड बनाया. इससे पहले यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्कराम के नाम था. उन्होंने इसी विश्व कप में इस दिल्ली में ही श्रीलंका के खिलाफ 49 गेंद में शतक पूरा किया था. एकदिवसीय मैचों में यह चौथा सबसे तेज शतक है. यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स (31 गेंद) के नाम है.

Undefined
World cup 2023: मैक्सवेल और वॉर्नर के तूफान में उड़ा नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया ने लगाई रिकॉड्स की झड़ी 12

मैक्सवेल ने अपनी पारी में नौ चौके और आठ छक्के लगाने के अलावा कप्तान पैट कमिंस (नाबाद 12) के साथ सातवें विकेट के लिए 44 गेंद में 103 रन की साझेदारी की जिसमें कमिंस का योगदान सिर्फ आठ रन का था. अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने रिवर्स स्वीप पर छक्के जड़कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. मैक्सवेल की पारी से ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी 10 ओवरों में 131 रन बटोरे.

Undefined
World cup 2023: मैक्सवेल और वॉर्नर के तूफान में उड़ा नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया ने लगाई रिकॉड्स की झड़ी 13

इससे पहले सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 93 गेंद में 104 रन की पारी के दौरान 11 चौके और तीन छक्के लगाये. पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 163 रन बनाने वाले वार्नर का एकदिवसीय में यह 22वां शतक है.

Undefined
World cup 2023: मैक्सवेल और वॉर्नर के तूफान में उड़ा नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया ने लगाई रिकॉड्स की झड़ी 14

वॉर्नर ने इस दौरान दूसरे विकेट के लिए स्टीव स्मिथ के साथ 118 गेंद में 132 रन जबकि तीसरे विकेट के लिए मार्नस लाबुशेन के साथ 76 गेंद में 84 रन की साझेदारी की. स्मिथ ने 68 गेंद में 71 रन की पारी के दौरान नौ चौका और एक छक्का जड़ा तो वही लाबुशेन ने 47 गेंद की आक्रामक पारी में सात चौके और दो छक्के की मदद से 62 रन बनाये.

Undefined
World cup 2023: मैक्सवेल और वॉर्नर के तूफान में उड़ा नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया ने लगाई रिकॉड्स की झड़ी 15

वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी जीत

309 – ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड, दिल्ली 2023

275- ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान, पर्थ 2015

257 – भारत बनाम बरमूडा, पोर्ट ऑफ स्पेन 2007

257 – दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज , सिडनी 2015

256 – ऑस्ट्रेलिया बनाम नामिबिया, पोटचेफस्ट्रूम 2003

Undefined
World cup 2023: मैक्सवेल और वॉर्नर के तूफान में उड़ा नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया ने लगाई रिकॉड्स की झड़ी 16

वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक

ग्लैन मैक्सवेल – 40 गेंद, 2023

एडेन मार्कराम – 49 गेंद, 2023

विश्व कप में सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज

25 – मिचेल स्टार्क*

25-वसीम अकरम

18 – लसिथ मलिंगा

17 – मुथैया मुरलीधरन

15 – ग्लेन मैकग्राथ

Undefined
World cup 2023: मैक्सवेल और वॉर्नर के तूफान में उड़ा नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया ने लगाई रिकॉड्स की झड़ी 17

विश्व कप में लगातार 4+ विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज

3 – एडम जम्पा, 2023*

2 – गैरी गिल्मर, 1975

2 – शेन वार्न, 1999

2 – मिशेल जॉनसन, 2011

2 – ब्रेट ली, 2011

2 – मिचेल स्टार्क, 2019

वनडे में सबसे बड़ी जीत (रनों के हिसाब से)

317 – भारत बनाम श्रीलंका, त्रिवेन्द्रम 2023

309 – ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड, दिल्ली 2023

304 – ज़िम बनाम यूएई, हरारे, 2023

290 – न्यूजीलैंड बनाम आईआरई, एबरडीन 2008

275 – ऑस्ट्रेलिया बनाम एएफजी, पर्थ 2015 (डब्ल्यूसी)

Undefined
World cup 2023: मैक्सवेल और वॉर्नर के तूफान में उड़ा नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया ने लगाई रिकॉड्स की झड़ी 18

वनडे में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों द्वारा सर्वाधिक 4 विकेट

13 – शेन वार्न

12 – एडम ज़म्पा

इस वर्ष विश्व कप में सबसे छोटा स्कोर

90 – एनईडी बनाम ऑस्ट्रेलिया, दिल्ली, आज*

139 – एएफजी बनाम न्यूजीलैंड, चेन्नई

156 – एएफजी बनाम बीएएन, धर्मशाला

170 – इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, वानखेड़े

वनडे विश्व कप में सर्वाधिक विकेट

71 – ग्लेन मैकग्राथ (39 मैट)

68 – मुथैया मुरलीधरन (40 मैट)

56 – मिचेल स्टार्क (23 मैट)*

56 – लसिथ मलिंगा (29 मैट)

55 – वसीम अकरम (38 मैट)

विश्व कप में लगातार सर्वाधिक 4+ विकेट लेने वाले गेंदबाज

3 – मोहम्मद शमी (भारत, 2019)

3 – शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान, 2011)

3 – एडम जम्पा (ऑस्ट्रेलिया, 2023)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें