Durga Visarjan 2023: नवरात्रि 2023 संपन्न हो चुका है. विजयादशमी के बाद बुधवार को प्रतिमा विसर्जन किया गया. पटना में भी मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. इस दौरान लालू परिवार के सदस्य प्रतिमा दर्शन के लिए राबड़ी आवास से बाहर निकले.
Durga Visarjan 2023: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की बेटी कात्यायनी भी दुर्गा विसर्जन शोभायात्रा देखने सड़क पर निकली.
Durga Visarjan 2023: तेजस्वी यादव की बेटी कात्यायनी को लेकर उनकी बड़ी बुआ सह राजद सांसद मीसा भारती गेट के बाहर आयीं.
Durga Visarjan 2023: तेजस्वी यादव की बेटी कात्यायनी को मीसा भारती की गोद से उनके बड़े बापा तेज प्रताप यादव ने लिया और मूर्ति दिखाने ले गए.
Durga Visarjan 2023: तेजस्वी यादव की बेटी कात्यायनी भी बेहद उत्साहित दिखी. तेज प्रताप की गोद में आकर नन्ही परी लगातार बाहर के नजारे का आनंद लेती दिखी.
Durga Visarjan 2023: इस दौरान राबड़ी देवी, मीसा भारती सहित परिवार के सभी सदस्यों ने पूजा-अर्चना कर मां दु्र्गा को विदा किया.
Durga Visarjan 2023: लालू परिवार के अन्य सदस्य भी प्रतिमा देखने राबड़ी आवास से बाहर आए और कात्यायनी को उन्होंने माता के दर्शन कराए.
Durga Visarjan 2023: राज्य के पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेजप्रताप यादव मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन में शामिल हुए.
Durga Visarjan 2023: तेजप्रताप यादव विसर्जन के लिए जा रही प्रतिमा के शोभा यात्रा में शामिल हुए. उनकी तस्वीर लेने के लिए युवाओं ने फौरन मोबाइल बाहर कर लिए.