23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी ने महाराष्ट्र को दी 7500 करोड़ की सौगात, आयुष्मान कार्ड और स्वामित्व कार्ड का किया वितरण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी गुरुवार को महाराष्ट्र के दौरे पर है. इस दौरान पीएम मोदी ने जहां एक ओर ‘नमो शेतकारी महासम्मान निधि योजना’ की शुरुआत की वहीं महाराष्ट्र में लगभग 7,500 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और कुछ की आधारशिला भी रखी.

PM Modi In Maharashtra : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी गुरुवार को महाराष्ट्र के दौरे पर है. इस दौरान पीएम मोदी ने जहां एक ओर ‘नमो शेतकारी महासम्मान निधि योजना’ की शुरुआत की वहीं महाराष्ट्र में लगभग 7,500 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और कुछ की आधारशिला भी रखी. बता दें कि इस दौरे के बाद पीएम मोदी गोवा के लिए निकल जाएंगे जहां पहली बार आयोजित किए जा रहे 37वें राष्ट्रीय खेलों का वह उद्घाटन भी करेंगे.

पीएम मोदी शिरडी में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे

प्रधानमंत्री बाद में स्वास्थ्य, रेल, सड़क और तेल एवं गैस जैसे क्षेत्रों में लगभग 7,500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के लिए शिरडी में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लिया. पीएम मोदी के साथ महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस भी थे. इसके बाद पीएम मोदी शिरडी में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. वहां पहुंचकर पीएम मोदी ने सबसे पहले छत्रपति शिवाजी महाराज की पूजा की फिर जनसभा को संबोधित भी किया.

शिरडी में सार्वजनिक कार्यक्रम में वह स्वास्थ्य, रेल, सड़क और तेल एवं गैस जैसे क्षेत्रों में करीब 7500 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया, कुछ को राष्ट्र को समर्पित किया और कुछ अन्य का शिलान्यास किया. प्रधानमंत्री शिरडी में जिस दर्शन कतार परिसर का उद्घाटन किया, उसकी आधारशिला उन्होंने अक्टूबर, 2018 में रखी थी. प्रधानमंत्री जिस निलवंडे बांध के बाएं किनारे (85 किलोमीटर) नहर नेटवर्क को राष्ट्र को समर्पित किया वह पानी के पाइप वितरण नेटवर्क की सुविधा प्रदान करके सात तहसीलों (अहमदनगर जिले में छह और नासिक जिले से एक) के 182 गांवों को लाभान्वित करेगा.

पीएमओ ने परियोजनाओं की जानकारी कहा कि निलवंडे बांध का विचार पहली बार 1970 में आया था. इसे करीब 5177 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जा रहा है. सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री ‘नमो शेतकारी महासम्मान निधि योजना’ की शुरुआत की. इस योजना से महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 86 लाख से अधिक लाभार्थियों को प्रति वर्ष 6,000 रुपये की अतिरिक्त राशि प्रदान करके लाभान्वित किया जाएगा.

प्रधानमंत्री अहमदनगर सिविल अस्पताल में आयुष अस्पताल सहित कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और कई को राष्ट्र को समर्पित किया. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने अहमदनगर सिविल अस्पताल में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग की आधारशिला रखी. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड और स्वामित्व कार्ड भी वितरित किया. इसके बाद प्रधानमंत्री गोवा के लिए रवाना हो गए जहां वह मडगांव स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 37वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे. वह खेलों में भाग लेने वाले एथलीटों को भी संबोधित करेंगे.

बयान में कहा गया है, ‘‘प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश में खेल संस्कृति में आमूल-चूल परिवर्तन आया है. सरकार के निरंतर सहयोग से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एथलीटों के प्रदर्शन में बड़ा सुधार देखा गया है.’’ राष्ट्रीय खेल पहली बार गोवा में आयोजित किए जा रहे हैं. खेलों का आयोजन 26 अक्टूबर से नौ नवंबर तक किया जाएगा. देश भर से 10,000 से अधिक एथलीट 28 स्थानों पर 43 से अधिक खेल विधाओं में प्रतिस्पर्धा करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें