देवघर : जसीडीह-झाझा रेलखंड के नरगंजो हाॅल्ट के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात 55 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गया. शव पूरी तरह से क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा हुआ था. शव को जसीडीह आरपीएफ ने बरामद कर झाझा थाना को सौंप दिया तथा झाझा पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के अनुसार, स्टेशन के अधिकारी द्वारा आरपीएफ को जानकारी दी गयी थी कि रजला-नरगंजो हाॅल्ट के बीच डाउन लाइन के पोल संख्या 359/14-16 के बीच एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही आरपीएफ एएसआइ सुनील कुमार पाठक सहित अन्य पहुंचे. मृतक के पास से उसकी पहचान के लिए किसी प्रकार के कागजात व सामान नहीं मिले हैं. पुलिस ने आशंका जतायी है कि संभवत: अधेड़ रेलवे ट्रैक पार कर रहा होगा, जो ट्रेन की चपेट में आ गया. इससे उसकी मौत हो गयी.
देवघर स्टेशन के एक नंबर प्लेटफाॅर्म पर सुबह करीब 7:34 बजे आयी ट्रेन जब 7:42 बजे में खुली, तो चलती ट्रेन से एक महिला ने छलांग लगा दी. मौके पर मौजूद आरपीएफ के अधिकारियों की नजर जैसे ही उस पर पड़ी, तो ट्रेन के गार्ड को सूचित कर ट्रेन को रुकवाया. संयोग से वह महिला पटरी के बीच में थी. ट्रेन के रुकते ही आरपीएफ के द्वारा उसे रेस्क्यू कर बेहोशी हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. पूछताछ के दौरान उसने आरपीएफ को कुछ भी नहीं बताया, लेकिन कुछ देर बाद उसने नर्स को बताया कि वह जमुई जिले के सरैया की रहनेवाली है तथा उसका नाम बबीता सोरेन है. उसके पति राकेश हांसदा ने दूसरी लड़की से शादी कर ली है तथा वह अपने पिता के घर बांका थाना क्षेत्र के बघेला गांव में रह रही है. मानसिक तनाव के कारण वह आत्महत्या के लिए ट्रेन से कूदी थी. पूछताछ में उसने अपने पिता के फोन नंबर भी बताया है. इसके बाद आरपीएफ ने बांका थाने को भी सूचित कर दिया है.