Bihar News: लालू यादव के बयान पर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा की प्रतिक्रिया सामने आई है. इन्होंने कहा है कि यह फोन करना सही नहीं था. बता दें कि लालू यादव ने अपने बयान में कहा था कि उन्होंने सोनिया गांधी को जेल से फोन किया था. श्रीकृष्ण जयंती समारोह में आरजेडी सुप्रीमो ने बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह को लेकर कहा कि उन्हें मैंने ही राज्यसभा का सांसद बनाया है. जेल में रहकर मैंने ही सोनिया गांधी को फोन किया था. फोन से जरिए पैरवी की थी. इसके बाद ही अखिलेख सिंह को टिकट दिया गया था. वहीं, अब इस खुलासे पर विजय सिंह ने कहा है कि जेल से जब लालू यादव ने फोन किया तो उनके लिए जेल कोई सजा नहीं थी.
लालू यादव ने पूरे वाक्ये की चर्चा की और कहा कि अखिलेश सिंह किसी और के लिए टिकट की मांग करने आए थे. लेकिन, मैंने उनसे ही सांसद बनने के लिए कहा और सोनिया गांधी को फोन कर पैरवी की. इस पर विजय सिन्हा ने यह भी कहा है कि एक बार फिर से लालू यादव को सजा मिलनी चाहिए. बंदियों को जेल में सुविधा मिलने से सुधार कैसे होगा. लालू प्रसाद यादव ने बिहार के पहले सीएम श्रीकृष्ण सिंह की जयंती समारोह में राजद सुप्रीमो ने भाजपा पर जमकर हमला बोला था.
Also Read: बिहार: बेगूसराय में रेल यात्री की इलाज के दौरान मौत, ट्रेन में मिला था बेहोश, नशा खुरानी गिरोह पर शक
लालू यादव ने अपने भाषण में भाजपा हटाओ देश बचाओ का नारा दिया. साथ ही विश्वास जताया कि अब जल्द ही भाजपा का सुपरा साफ होने वाला है. भाजपा ने 15- 15 लाख का झांसा दिया. यह झूठों की सरकार है. इस सरकार को भगाना ही होगा. राजद सुप्रीमो ने आगे कहा कि राहुल गांधी ने भी कहा है कि हम सत्ता में आने के बाद पूरे देश में जातिगत गणना करवाएंगे. इससे जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी होगी.