15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1947 में कश्मीर से पाक सैनिकों को खदेड़ने के पराक्रम की याद में मनाया गया ‘शौर्य दिवस’

सेना ने कश्मीर से कबायलियों एवं पाकिस्तानी सैनिकों को खदेड़ने के लिए सुरक्षा बलों के यहां पहुंचने की 76वीं सालगिरह के मौके पर शुक्रवार को ‘शौर्य दिवस’ मनाया. इन बलों ने आजाद भारत में सेना की पहली विजय सुनिश्चित की थी.

Shaurya Diwas 2023 : सेना ने कश्मीर से कबायलियों एवं पाकिस्तानी सैनिकों को खदेड़ने के लिए सुरक्षा बलों के यहां पहुंचने की 76वीं सालगिरह के मौके पर शुक्रवार को ‘शौर्य दिवस’ मनाया. इन बलों ने आजाद भारत में सेना की पहली विजय सुनिश्चित की थी. कश्मीर के तत्कालीन महाराजा हरि सिंह और भारत गणराज्य के बीच विलय पत्र पर हस्ताक्षर होने के एक दिन बाद भारतीय सेना की टुकड़ियां जम्मू-कश्मीर से पाकिस्तानी सेना को खदेड़ने के लिए बडगाम हवाई अड्डे पर उतरी थीं.

शुक्रवार को आयोजित ‘शौर्य दिवस’ पर वीर सैनिकों और जम्मू-कश्मीर के लोगों के शौर्य और योगदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए उस ऐतिहासिक घटना को दर्शाने वाली प्रस्तुतियां दी गयीं. इस कार्यक्रम में सेना और वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा छात्र शामिल हुए. इस कार्यक्रम में पाकिस्तानी सेना को खदेड़ने के लिए भारतीय सेना के जवानों के 27 अक्टूबर 1947 को वहां पहुंचने संबंधी घटनाओं की झलकियों पेश की गयीं.

इस अवसर पर सेना की श्रीनगर स्थित 15वीं कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि यह आयोजन उस ऐतिहासिक दिन की याद में होता है, जिसने यह सुनिश्चित किया कि जम्मू कश्मीर अब भी भारत का अभिन्न अंग है. उन्होंने कहा कि सेना ने आजाद भारत में अपने पहले बड़े अभियान में साहस का परिचय दिया और कश्मीर को पाकिस्तान के कब्जे में जाने से बचाकर दुश्मन के नापाक इरादों को नाकाम कर दिया.

Also Read: PHOTOS: इजराइल ने दो दिन में गाजा के 250 ठिकानों पर किया हमला, जमीनी कार्रवाई भी शुरू!

लेफ्टिनेंट जनरल घई ने पहला परमवीर चक्र प्राप्त करनेवाले मेजर सोमनाथ शर्मा की वीरता को याद किया, जिन्होंने घायल होने के बावजूद एक कंपनी का नेतृत्व किया और श्रीनगर एयरफील्ड को पाकिस्तानी कबायलियों के कब्जे में नहीं जाने दिया. मेजर शर्मा इस दौरान वीरगति को प्राप्त हुए थे. जीओसी ने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीरता पुरस्कार विजेता ब्रिगेडियर राजिंदर सिंह और लेफ्टिनेंट कर्नल दीवान रंजीत राय सहित शूरवीरों को भी श्रद्धांजलि दी.

उन्होंने कहा, ‘आज हमें प्रण करना चाहिए कि हम कश्मीर को शांति और समृद्धि के रास्ते पर ले जाने का कोई प्रयास विफल नहीं होने देंगे.’ इससे पहले चिनार कोर के कमांडर और सेना के अधिकारियों के साथ-साथ अन्य गणमान्य हस्तियों ने बडगाम युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की. पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद चिनार कोर के कमांडर ने सैनिकों से बातचीत की और उनका हाल-चाल जाना. अधिकारियों ने बताया कि बारामूला जिले में भी इसी तरह का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें