22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chandra Grahan Effect Rashi: मिथुन-कर्क, वृश्चिक-कुंभ के लिए शुभ नहीं होगा चन्द्र ग्रहण, जानें अगला दो सप्ताह

Chandra Grahan Effect Rashi: मिथुन-कर्क, वृश्चिक और कुंभ राशि के जातक पर इस चंद्र ग्रहण का नकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. इन राशियों के जातक के करियर, बिजनेस, रिलेशनशिप, हेल्थ , लकी अंक, कलर, लकी दिन, सावधानी और उपाय के बारे में जानते है कि आने वाला सात दिन कैसा रहने वाला है.

Chandra Grahan Effect Rashi: जहां एक तरफ सूर्य ग्रहण का सूतक काल भारत में मान्य नहीं था, वहीं दूसरी तरफ चंद्र ग्रहण का सूतक काल भारत में मान्य होगा. साल 2023 का अंतिम चंद्र ग्रहण 28 अक्टूबर 2023 की रात 01 बजकर 06 मिनट से शुरू होगा और सुबह 02 बजकर 22 मिनट पर खत्म हो जाएगा. यह ग्रहण भारत में दिखाई देगा और इसका सूतक काल भी यहां मान्य होगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहण का प्रभाव सभी 12 राशियों पर अलग-अलग रूप से पड़ता है. ऐसे में आइए जानते है कि मिथुन-कर्क, वृश्चिक और कुंभ राशि के लिए यह चंद्र ग्रहण कैसा रहने वाला है. ज्योतिषाचार्य वेद प्रकाश शास्त्री ने बताया कि मिथुन-कर्क, वृश्चिक और कुंभ राशि के जातक पर इस चंद्र ग्रहण का नकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. इन राशियों के जातक के करियर, बिजनेस , रिलेशनशिप, हेल्थ , लकी अंक, कलर, लकी दिन, सावधानी और उपाय के बारे में जानते है कि आने वाला सात दिन कैसा रहने वाला है.

मिथुन राशि के जातकों पर चन्द्र ग्रहण का प्रभाव

मिथुन– चन्द्र ग्रहण का प्रभाव मिथुन के जातकों के लिए शुभ नहीं रहने वाला है. उसे किसी जगह निवेश करने से पहले अच्छी तरह जांच पड़ताल करने की आवश्यकता रहेगी, संभव हो तो निवेश टालने का प्रयास करें. रिश्ते में किसी भी तरह का असंतोष रिश्ते को खत्म कर सकता है. अगले दो सप्ताह आपके लिए कष्टदायक रहेगा.

करियर/बिजनेस– आने वाला सात दिन आपको पेशेवर मामलों पर पूरा ध्यान देने की जरूरत रहेगी. आप पेशेवर प्रगति के लिए अपने तरीके से अधिकतम प्रयास करेंगे. नौकरीपेशा लोग हाथ में मौजूद कार्यों को समय पर करें अन्यथा कई सारी परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है.

रिलेशनशिप– इन जातको का रिलेशनशिप में रोमांस की भावना अच्छी नहीं रहेगी. आपको किसी न किसी बात को लेकर संदेह बना रहेगा. आपको अपने पार्टनर का विश्वास जीतने के साथ-साथ उन पर भरोसा करने के लिए भी तैयार रहना होगा, अन्यथा संबंधों के टूटने में देर नहीं लगेगी.

हेल्थ – हेल्थ की दृष्टि से आने वाला सात दिन आपके लिए थोड़ी थकावट और बेचैनी महसूस कराने वाला रहेगा. इसके बाद आप पूरे पखवाड़े में आपमें चुस्ती-स्फूर्ति का स्तर बनाकर रखने की जरुरत रहेगी. आपको अपना अधिकांश समय पेशेवर कार्यों में देने की जरूरत होगी. यात्रा के दौरान जल्दबाजी से बचना होगा. किसी भी तरह की शारीरिक परेशानी से बचने के लिए अपना खानपान पर ध्यान रखना होगा.

लकी अंक– 7, 12, 18

कलर– पीला, लाल, सफेद

लकी दिन– सोमवार, मंगलवार, रविवार

सावधानी– आपको इन सात दिनों में कोई फैसला नहीं लेनी होगी और दूसरा किसी सरकारी कागजात पर बिना देखे हस्ताक्षर ना करें.

उपाय- आप प्रतिदिन भगवान विष्णु की पूजा और श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें और प्रतिदिन केसर का तिलक लगाएं.

कर्क राशि के जातकों पर चन्द्र ग्रहण का प्रभाव

कर्क– कर्क राशि के जातकों के लिए आने वाला 15 दिन यानि दो सप्ताह सामान्य फलदायक नहीं रहने वाला है. आपके सारे शुभ संकल्प साकार होने में कुछ समस्या उत्पन्न हो सकती है. आपको इस बार कुछ बेहतर करने के लिए अधिक मेहनत करने की आवश्यकता रहेगी. आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए मेहनत करनी होगी. आपके निवेश में हानि हो सकती है.

करियर\बिजनेस– आने वाला सात दिन आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखने की जरूरत होगी. कार्यक्षेत्र में आपको प्रतिस्पर्धा का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा. आप पूरी तरह से एकाग्र नहीं रह सकेंगे, लेकिन अगला चरण अच्छा है.

रिलेशनशिप– आप अपने प्रियजनों के साथ आत्मीयता बढ़ाने का प्रयास कर सकते है. इस समय खास दोस्तों के साथ आपके बीच कोई गलतफहमी न उत्पन्न हो इसका ध्यान रखें. आपको अपनी माता का सेहत का पूरा ध्यान रखने की आवश्यकता रहेगी.

हेल्थ- हेल्थ की बात करें तो आपको खांसी, जुकाम, छाती-फेफड़े या सांस की शिकाय हो सकती है. आपकी स्थिति में सुधार हो सकती है हालांकि, अभी गर्दन या कंधे के हिस्से की मांसपेशियों में दर्द होने की संभावना है. पैर के जोड़ों की शिकायतों का ध्यान रखें.

लकी अंक– 4, 8,16

कलर– भूरा, हरा, काला

लकी दिन– रविवार, बुधवार, शनिवार

सावधानी- किसी के साथ अनावश्यक बहस या बातचीत से बचें. अपने विरोधियों से सावधान रहें और नए लोगों से विवाद करने बचें.

उपाय– आने वाला सात दिन आपको प्रतिदिन भगवान शंकर की पूजा और उनकी चालीसा का पाठ करें.

वृश्चिक राशि के जातकों पर चन्द्र ग्रहण का प्रभाव

वृश्चिक– आने वाला 15 दिन यानि दो सप्ताह वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आर्थिक दृष्टि से हानि वाला रहने वाला है. अनेक माध्यमों से पैसों की खर्च हो सकती है. पुरानी बचत योजनाओं से लाभ अर्जित कर सकते है. नौकरी में स्थानांतरण की स्थिति बन रही है. उच्चाधिकारियों से सामंजस्य बनाकर रखें अन्यथा आपको उनके साथ किसी बात को लेकर बहस हो सकती है.

करियर\बिजनेस– आपने वाला सात दिन आपका पेशेवर काम के लिए मिलाजुला रह सकता है. नौकरीपेशा लोगों का प्रदर्शन ठीक नहीं रहने वाला है. वर्तमान समय में आपमें शक्ति और बौद्धिकता की कमी देखने को मिल सकता है, जिसके कारण आप काम को तेजी और उत्साह के साथ नहीं कर पाएंगे.

रिलेशनशिप– आपके लिए रिलेशनशिप कुछ खास नहीं रहने वाला रहेगा. विवाहितों को अपने क्रोध पर काबू रखने की जरूरत है. अन्यथा आपके जीवनसाथी से किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है. आप में थोड़ी विरक्ति की भावना बढ़ेगी, जो आपके बीच की दूरियों को बढ़ा सकता है.

हेल्थ– आने वाला सात दिन आपके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. इस दौरान नाक-कान-गले की समस्या के सिर उठाने की संभावना है. खास कर अत्यधिक जल्दबाजी के कारण चोट लगने की संभावना होने के कारण सावधान रहें. जिन लोगों को ब्लड सर्कुलेशन से जुड़ी शिकायतें हैं, उन्हें अभी इलाज में सावधानी बरतनी चाहिए.

लकी अंक– 5, 9, 15

कलर– भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन– रविवार, बुधवार, शनिवार

सावधानी- आपको किसी काम को लेकर किसी विशेषज्ञ की राय लेकर आगे बढ़ने की जरूरत होगी.

उपाय– आप प्रतिदिन हनुमान की विधि-विधान से पूजा और बजरंग बाण का पाठ करें.

कुंभ राशि के जातकों पर चन्द्र ग्रहण का प्रभाव

कुंभ– कुंभ राशि के जातकों के लिए आने वाला 15 दिन यानि दो सप्ताह सामान्य रूप से फलदायक नहीं रहेगा. अपने प्रिय के मन में चल रही बातों के बारे में जानने में कुछ परेशानी हो सकती है. आपको अपना अंतर्मुखी स्वभाव छोड़ना होगा. खुलकर अपनी बात रखें नहीं तो समस्या उत्पन्न हो सकती है. पैसों की कमी रह सकती है.

करियर\ बिजनेस– आने वाला सात दिन आपके कार्यों को प्रतिस्पर्धियों की बोलती बंद कर सकेंगे हालांकि, इस कारण किसी के साथ लड़ाई होने की संभावना भी बनी रहेगी, इसलिए अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें. साझेदारी कार्यों या संयुक्त करारों के लिए मध्य का समय अच्छा नहीं रहेगा. कार्यस्थल पर आपके शब्दों का गलत अर्थ न निकल सकता है.

रिलेशनशिप– आप रिश्तों पर अधिक ध्यान नहीं दे पाएंगे. काम में लगे रहने से रिश्ते सामान्य रहेंगे, खास कर विवाहितों को उत्तम दांपत्यसुख की प्राप्ति नहीं हो पायेगी. अंतिम दिन आप रिश्तों से दूर रहना और आत्ममंथन करना काफी पसंद करेंगे.

हेल्थ– आपको स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा चिंता की जरुरत रहेगी. आप भोजन, आराम और मेहनत के बीच संतुलन रखने में कामयाब नहीं रहेंगे. आपको पेट संबंधी परेशानी हो सकती है जबकि अंतिम चरण में आपका मन कई विचारों में उलझा होने के कारण आप थोड़ा असहज महसूस करेंगे.

लकी अंक-1,7,13,

कलर– पीला, लाल, मैरून

लकी दिन– सोमवार, मंगलवार, रविवार

सावधानी– आपके कुछ विरोधी भी परेशान कर सकते हैं, लेकिन शांति से काम लें और धैर्य बनाए रखें.

उपाय– आप प्रतिदिन भगवान श्री विष्णु की पूजा एवं नारायण कवच का पाठ करें.

Also Read: Chandra Grahan 2023 time in india Live: शरद पूर्णिमा की रात लगेगा चंद्र ग्रहण, जानें सूतक काल समय और डिटेल्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें