Chandra Grahan Effect Rashi: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हिन्दू धर्म में ग्रहण का बहुत महत्व होता है. ग्रहण का प्रभाव न केवल मानव जीवन को प्रभावित करता है बल्कि धरातल पर मौजूद सभी जीव-जंतु सहित प्रकृति पर भी इसका असर देखने को मिलता है. सूर्य ग्रहण के बीत जाने के बाद अब चंद्र ग्रहण की बारी है, जहां एक तरफ सूर्य ग्रहण का सूतक काल भारत में मान्य नहीं था, वहीं दूसरी तरफ चंद्र ग्रहण का सूतक काल भारत में मान्य होगा. साल 2023 का अंतिम चंद्र ग्रहण 28 अक्टूबर 2023 को रात 01 बजकर 06 मिनट से शुरू होगा और सुबह 02 बजकर 22 मिनट पर खत्म हो जाएगा. यह ग्रहण भारत में दिखाई देगा और इसका सूतक काल भी यहां मान्य होगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहण का प्रभाव सभी 12 राशियों पर अलग-अलग रूप से पड़ता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि किन चार राशियों पर ग्रहण का सामान्य प्रभाव पड़ने वाला है. इसके साथ ही हम ज्योतिषाचार्य वेद प्रकाश शास्त्री से जानेंगे कि वृषभ-सिंह, तुला और मकर राशि के जातकों की करियर, बिजनेस, रिलेशनशिप, हेल्थ , लकी अंक, कलर, लकी दिन, सावधानी और उपाय के बारे में कि आने वाला 15 दिन कैसा रहने वाला है.
वृषभ- वृषभ राशि के जातकों के लिए चन्द्र ग्रहण का प्रभाव मिलाजुला रहने वाला रहेगा. आप पूरे जोश के साथ अपने सभी कार्यों को पूर्ण करेंगे. आप जिस भी कार्य को करना चाहेंगे, वह सब बिना रुकावट के पूर्ण हो सकेंगे. कई खींचतान और व्यस्तता से भरे समय भी रह सकता है, लेकिन उसके बाद आपके लिये काफी अच्छा रहने वाला है.
करियर/बिजनेस- कार्यक्षेत्र से संबंधित आपको कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. यह समय है आपको अपने धैर्य और दृढ़ निश्चय को और भी मजबूती के साथ रखने का. आपको मानसिक रूप से काफी मजबूत रहने की जरूरत है.
रिलेशनशिप- आपको अपनी वाणी ऐसी रखने की कोशिश करें, जिससे सभी रिश्ते आपके और करीब आ सकें. आपको यह समझना होगा कि आपके आसपास जो रिश्ते हैं वही आपकी असली ताकत हैं. बेहतर होगा इसे और भी मजबूती देने का प्रयास करें.
हेल्थ- आपको अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना है. पुरानी बीमारी तो तकलीफ दे ही सकती है साथ ही नयी बीमारी भी उत्पन्न हो सकती है. अचानक चक्कर आना और सिर में दर्द बना रहा सकता है. बाएं कान का दर्द असहनीय होने से परेशान रहेंगे. इसीलिए आप अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखें.
लकी अंक– 2, 5, 9
कलर- पीला, लाल, सफेद
लकी दिन- सोमवार, मंगलवार, रविवार
सावधानी– आपकी बहुत लोगों को जरूरत है. इन्हें पहचानें और उनके साथ समय बिताएं.
उपाय– आप किसी शिवालय पर जाकर शिवलिंग पर तांबे के लोटे से जल चढ़ाएं और रुद्राष्टकम का पाठ करें.
सिंह- आपके लिए चन्द्र ग्रहण का प्रभाव सामान्य रूप से फलदायक रहेगा. आपका रिश्ता कठिन दौर से गुजरेगा, जहां बात-बात पर लड़ाई होने की संभावना बन सकती है, इसलिए इस समय को शांति के साथ बिताने का प्रयास करें. आप अपनी इनकम और खर्चों में सामंजस्य बैठा पाएंगे.
करियर/बिजनेस- पेशेवर मोर्चे पर आप ये 15 दिन में किसी भी कार्य की शुरुआत कर सकते है, जिससे आपको अच्छे उत्साह और एकाग्रता के साथ अपना रास्ता खुद बनाने में सक्षम होंगे. नए अवसरों की तलाश कर रहे हैं उन्हें अभी कोई अच्छा ऑफर मिल सकता है. काम से मन को दूर रखें.
रिलेशनशिप- पेशेवर कार्यों में व्यस्त रहने के कारण आप प्रेम संबंधों पर कम ध्यान देंगे, लेकिन बाद का चरण बहुत अच्छा लग रहा है. आप प्रिय पात्र के साथ मुलाकात करेंगे. अंतिम दिन आप रिश्ते पर ध्यान देने की बजाय अकेले रहना ज्यादा पसंद करेंगे.
हेल्थ- आपको अपने स्वास्थ्य का थोड़ा ध्यान रखना होगा, क्योंकि आपको स्वाद कलियों के लिए बार-बार तरस आएगा और पेट की समस्या परेशान कर सकती है. क्योंकि पेट आपका साथ नहीं देता है. मौसमी समस्याओं में भी आपको थोड़ी परेशानी और बेचैनी का अनुभव होगा.
लकी अंक- 2, 8, 13
कलर- भूरा, नारंगी, काला
लकी दिन- शुक्रवार, बुधवार, शनिवार
सावधानी- अगर आपने कोई योजना बनाई है तो दूसरों की देखा-देखी न करते हुए अपनी जरूरतें और अपनी परिस्थतियों के अनुसार ही निवेश की योजना बनाएं.
उपाय- आप प्रतिदिन भगवान विष्णु की पूजा और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें.
तुला– तुला राशि के जातकों के लिए यह सात दिन अनुकूल रहने वाला है. जीवन खुशनुमा बना रहेगा. आप बुरे दौर से बाहर निकल आएंगे. आप अपने काम में आगे बढ़ेंगे. हर काम को जल्द से जल्द निपटाना चाहेंगे और उसके लिए पूरे मनोयोग से काम करेंगे. आपके कुछ खर्चे बढ़ सकते हैं.
करियर/बिजनेस- व्यापारिक के मोर्चे पर उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. आप कामकामज में नियमित रूप से ध्यान देंगे लेकिन उत्तरार्द्ध में आपकी निर्णयशक्ति साथ नहीं देगी और वैचारिक असमंजसता बढ़ेगी. नौकरी में वरिष्ठों का सहयोग और मार्गदर्शन मिलेगा.
रिलेशनशिप- आप काम में थोड़ा व्यस्त रहने के कारण संबंधों पर कम ध्यान देंगे. आप काफी निकटता का अनुभव करेंगे लेकिन जितना हो सके आपको अपने क्रोध पर काबू रखना होगा. नए संबंधों में जल्दबाजी करने से बचें. आपसी विश्वास बनाए रखने के लिए विवाहितों को अपने पार्टनर को रिश्ते में ज्यादा समय दे.
हेल्थ– अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए आपको इस दौरान व्यायाम और योग जैसी गतिविधियों में भाग लेने के साथ-साथ कुछ आहार संबंधी नियमों का पालन करने की आवश्यकता है. आपको पीठ दर्द, दाहिनी आंख में सूजन, दांत दर्द, कब्ज आदि से परेशान रह सकते है.
लकी अंक– 1,7,9
कलर– भूरा, नारंगी, काला
लकी दिन- शुक्रवार, बुधवार, शनिवार
सावधानी– कोई भी बड़ा निर्णय लेने से पहले उसके सभी पक्षों का अच्छी तरह विश्लेषण कर लें.
उपाय– आप प्रतिदिन स्फटिक के शिवलिंग की सफेद चंदन से पूजा करें और रुद्राष्टक का पाठ करें.
मकर- मकर राशि के जातकों के लिए चन्द्र ग्रहण का प्रभाव सामान्य रहने वाला है. आप आनंद से भरपूर रहेंगे और आपकी इनकम में बढ़ोतरी होने से आपको खुशी होगी. अपने ज्ञान का समुचित उपयोग करते हुए अपने काम को आसान बनाने का प्रयास करना चाहिए. यात्रा करने के लिए ये सात दिन बहुत शुभकारी रहेगी.
करियर\बिजनेस– भागीदारी के धंधे में उत्तरोत्तर आपकी प्रगति होगी. नौकरीपेशा लोगों के लिए शुरुआती बेहतर रहने वाला रहेगा. कामकाज में टीम वर्क में आप आगे बढ़ सकेंगे. आप कामकाज में उम्मीद से कम ध्यान दे सकेंगे.
रिलेशनशिप– आप कामकाज में ज्यादा व्यस्त रहेंगे. आप अपने जीवनसाथी का गुस्सा का सामना करने की तैयारी रखें. नए संबंधों की शुरुआत भी हो सकती है. मन में बेचैनी के कारण आप प्रियपात्र के साथ कम्यूनिकेशन से बचेंगे.
हेल्थ – आपके स्वास्थ्य की बात करें तो आपका मन थोड़ी चिंता रहेगी. सिर दर्द, पित्त आदि की संभावना दिख रही है. अभी यात्रा के दौरान या स्पोर्ट्स में भाग लेते वक्त चोट से संभवना होगा. आपका मन थोड़ा व्याकुल हो सकता है.
लकी अंक– 3, 7, 9
कलर– पीला, लाल, सफेद
लकी दिन– सोमवार, मंगलवार, रविवार
सावधानी– आप अपना दिमाग खुला रखें और किसी की बात को जब तक तर्क की कसौटी पर नहीं कसतें, कोई फैसला न लें.
उपाय– आप प्रतिदिन हनुमान जी को चूरमा का भोग लगाकर चालीसा का सात बार पाठ करें.
Also Read: Chandra Grahan 2023 Date Time in India LIVE: कल लगेगा साल का आखिरी चंद्रगहण, जानें सूतक काल और समय