भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में शुरू हुई ‘संकल्प यात्रा’ का समापन शनिवार (28 अक्टूबर) को राजधानी में होगा. संकल्प यात्रा के समापन समारोह को लेकर हरमू मैदान में दोपहर 3:00 बजे से सभा का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी संबोधित करेंगे. इसमें श्री नड्डा ‘मिशन-2024’ यानी आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं को पूरी तरह से तैयार रहने का संदेश देंगे. कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के अलावा प्रदेश प्रभारी डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेई, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, राष्ट्रीय मंत्री आशा लकड़ा सहित प्रदेश पदाधिकारी, सांसद, विधायक और राजधानी के सभी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. हरमू मैदान में आयोजित होनेवाले इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए पार्टी की ओर से जोर-शोर से तैयारी की जा रही है.
-
हरमू मैदान में दोपहर 3:00 बजे से आयोजित होगी सभा, लोकसभा और विधानसभा चुनाव में जुटने का संदेश देंगे नड्डा
-
पार्टी का दावा : रांची, हटिया, कांके, मांडर, खिजरी और तमाड़ विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में शामिल होंगे कार्यकर्ता
हर विधानसभा क्षेत्र में यात्रा को मिला ऐतिहासिक समर्थन
पार्टी के प्रदेश महामंत्री सह मुख्यालय प्रभारी डॉ प्रदीप वर्मा ने कहा कि हेमंत सरकार के कुशासन, लूट, झूठ और भ्रष्टाचार के खिलाफ 17 अगस्त से संकल्प यात्रा प्रारंभ हुई थी. संकल्प यात्रा नौ चरणों में संपन्न होने जा रही है. जनसंकल्प यात्रा को सभी विधानसभा क्षेत्रों में ऐतिहासिक समर्थन प्राप्त हुआ है. अमर शहीद सिदो-कान्हू को नमन कर शहीदों की पवित्र धरती संथाल परगना से प्रारंभ हुई संकल्प यात्रा भगवान बिरसा मुंडा की धरती पर संपन्न होने जा रही है. इसमें कुल छह विधानसभा क्षेत्रों को लोग शामिल होंगे. रांची, हटिया, कांके, मांडर, खिजरी, तमाड़ विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और आमलोग शामिल होंगे. रांची महानगर अध्यक्ष केके गुप्ता ने बताया कि इसमें करीब 30 हजार कार्यकर्ता और आमलोग भी शामिल होंगे.
Also Read: झारखंड आ रहे हैं जेपी नड्डा, बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा के समापन समारोह में होंगे शामिल
अमृत वाटिका के लिए कलश भी आयेगा
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में नयी दिल्ली में बनने वाली अमृत वाटिका के लिए झारखंड के गांव-गांव से पवित्र मिट्टी संग्रहित की गयी है. राज्य के सभी 263 प्रखंडों और 49 नगर निकायों को मिलाकर जमा किये गये कुल 312 कलश भी यहां पहुंचेंगे.
Also Read: हेमंत सोरेन सरकार में खुलेआम हो रही कोयले की लूट, बाघमारा में गरजे बाबूलाल मरांडी