20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BPSC 67th Final Result 2023: झारखंड के तोरपा की बेटी बिहार में बनेगी आरडीओ

खूंटी जिले की तोरपा की तनु कुमारी ने. तनु ने बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (बीपीएससी) की परीक्षा पास कर तोरपा का नाम रोशन किया है. वह बिहार में रूरल डेवलपमेंट ऑफिसर (आरडीओ) बनेगी. अपनी सफलता का श्रेय वह अपने माता-पिता व परिवार को देती है.

तोरपा (खूंटी), सतीश शर्मा : धैर्य व ईमानदारी से मेहनत करने वाले को सफलता जरूर मिलती है. इस बात को साबित कर दिखाया है झारखंड की राजधानी रांची से सटे खूंटी जिले की तोरपा की तनु कुमारी ने. तनु ने बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (बीपीएससी) की परीक्षा पास कर तोरपा का नाम रोशन किया है. वह बिहार में रूरल डेवलपमेंट ऑफिसर (आरडीओ) बनेगी. अपनी सफलता का श्रेय वह अपने माता-पिता व परिवार को देती है. तनु ने कहा कि उसने तीसरे प्रयास में सफलता हासिल की है. इसके पूर्व झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (जेपीएससी) की परीक्षा भी दी थी. मेन्स क्वालिफाई कर लिया, लेकिन सफलता नहीं मिली. ऐसे समय में माता-पिता व परिवार का साथ मिला. उन्होंने हमेशा प्रेरित किया और हौसला बढ़ाया.

बिना कोचिंग की तैयारी

तनु ने बताया कि परीक्षा की तैयारी के लिए उसने कहीं से कोचिंग नहीं की. सेल्फ स्टडी पर फोकस किया. स्वयं ही पढ़ाई करके परीक्षा की तैयारी की और सफलता हासिल की.

गोल्ड मेडलिस्ट है तनु

तोरपा निवासी प्रकाश अग्रवाल व पुष्पा देवी की बेटी तनु को रांची विश्वविद्यालय से गणित विषय में गोल्ड मेडल मिला है. संत अन्ना बालिका उच्च विद्यालय से मैट्रिक की परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास करने के बाद संत जोसेफ इंटर कॉलेज तोरपा से विज्ञान की पढ़ाई की. स्नातक (गणित ऑनर्स ) की पढ़ाई बिरसा कॉलेज खूंटी से की. इसके बाद इग्नू से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में पीजी की पढ़ाई पूरी की. भाई-बहनों में तनु सबसे बड़ी है. उसका भाई विकास अग्रवाल कालकोष नामक संस्था चलाता है, जबकि विशाल अग्रवाल का अपना बिजनेस है.

Also Read: PM मोदी 15 नवंबर को आएंगे झारखंड, खूंटी से करेंगे विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरूआत, जानें इसका मकसद

धैर्य व ईमानदारी से मेहनत करें, सफलता मिलेगी

तनु ने प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि कि धैर्य व ईमानदारी से मेहनत करें, तो सफलता जरूर मिलती है. कई बार सफलता हाथ नहीं लगती, लेकिन अपनी कमियों को दूर करके मेहनत जारी रखनी चाहिए. एक दिन सफलता जरूर मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें