कंगना रनौत की फिल्म तेजस ने अपने पहले शनिवार को कोई खास कमाई नहीं की. ओपनिंग डे पर मूवी ने 1.25 करोड़ का कलेक्शन किया. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट की मानें तो दूसरे दिन फिल्म ने 1.50 करोड़ का बिजनेस किया.
फिल्म तेजस ने दो दिनों में अबतक 2.50 करोड़ की कमाई है. हालांकि ये अनुमानित आंकड़े हैं, जिसमें फेरबदल संभव है. फिल्म में कंगना तेजस गिल के रोल में नजर आई है.
शनिवार शाम को कंगना रनौत ने अपने फैंस संग एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो में उन्होंने कहा कि, “कोविड से पहले भी नाटकीय दर्शकों की संख्या में भारी गिरावट आ रही थी, कोविड के बाद यह गंभीर रूप से तेज हो गई है.
कंगना ने वीडियो में आगे कहा, कई थिएटर बंद हो रहे हैं और मुफ्त टिकट और कई उचित ऑफर के बाद भी दर्शकों की संख्या में भारी गिरावट जारी है. लोगों से अनुरोध है कि वे सिनेमाघरों में फिल्में देखें और परिवार और दोस्तों के साथ आनंद लें अन्यथा वे (थिएटर) टिक नहीं पाएंगे. धन्यवाद.”
यह भारत की पहली एयर एक्शन फिल्म है, जिसमें भारत के पहले स्वदेशी फाइटर जेट – तेजस को भी दिखाया गया है. एक्शन थ्रिलर फिल्म सर्वेश मेवाड़ा द्वारा निर्देशित और रोनी स्क्रूवाला द्वारा निर्देशित है.
कंगना रनौत की फिल्म तेजस आनलाइन लीक हो गई है. कंगना की फिल्म एचडी प्रिंट Filmywap, Tamilrockers, Movierulz, Onlinemoviewatches, 123movies, 123movierulz और Filmyzilla जैसी साइट्स पर उपलब्ध है.
भारतीय सशस्त्र बलों के लिए टीम द्वारा आयोजित तेजस की विशेष स्क्रीनिंग के दौरान, फिल्म को सैनिकों से भारी प्यार और समर्थन मिला. सशस्त्र बलों और रक्षा दिग्गजों ने फिल्म के लिए स्टैंडिंग ओवेशन दिया.
कंगना ‘इमरजेंसी’ में नजर आएंगी जिसमें वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाएंगी. यह फिल्म नवंबर 2023 में रिलीज होने वाली थी लेकिन इसमें देरी हो गई है.
कंगना आखिरी बार ‘चंद्रमुखी 2’ में राघव लॉरेंस के साथ मुख्य भूमिका में नजर आई थीं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई.
लेकिन जैसे हालात हैं, धाकड़ के बाद तेजस के कंगना की लगातार पांचवीं हिंदी भाषा में फ्लॉप बनने की प्रबल संभावना है. इसके पहले थलाइवी, पंगा, जजमेंटल है क्या भी बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई.