23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BPSC 67th Result Out: टॉप-10 में चार लड़कियां, भोजपुर और बक्सर में भाई-बहन ने एक साथ मारी बाजी…

दिल्ली में रहकर पढ़ाई करने वाले अमन आनंद टॉपर बने हैं. दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमश: जहानाबाद की निकिता कुमारी और खगड़िया की अंकिता चौधरी रहीं. टॉप-05 में दो लड़कियां और टॉप10 में चार लड़कियां शामिल हैं.

बीपीएससी ने शनिवार को 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया. इसके तहत 24 सेवाओं के लिए 799 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है, जिनमें 289 महिलाएं हैं. पटना जिले के बाढ़ के मूल निवासी और दिल्ली में रहकर पढ़ाई करने वाले अमन आनंद टॉपर बने हैं. दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमश: जहानाबाद की निकिता कुमारी और खगड़िया की अंकिता चौधरी रहीं. टॉप-05 में दो लड़कियां और टॉप10 में चार लड़कियां शामिल हैं. कुल 802 रिक्तियों में दिव्यांग कोटि में योग्य अभ्यर्थी नहीं मिलने के कारण तीन पद रिक्त रह गये और 799 अभ्यर्थियों का ही चयन हुआ. रिक्त पदों में राजस्व पदाधिकारी अनारक्षित का एक पद और अनुमंडल पिछड़ा व अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण पदाधिकारी अनारक्षित कोटी के दो पद शामिल हैं. बीपीएसी ने मुख्य (लिखित) परीक्षा में सफल घोषित कुल 2104 उम्मीदवारों की मौखिक परीक्षा और साक्षात्कार के लिए बुलाया था. साक्षात्कार में शामिल 2090 उम्मीदवारों में 15 की उम्मीदवारी रद्द कर दी गयी है. इनमें 13 का प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा दोनों का परीक्षाफल रद्द होना और एक का मुख्य परीक्षा का परीक्षाफल रद्द होना वजह बनी.

समान अंक वाले का टाई ब्रेकर से रैंक हुआ निर्धारित

प्राप्तांक समान होने की अभ्यर्थियों का टाई ब्रेकर के आधार पर मेधा सूची में रैंक निर्धारण किया गया है. इसके अंतर्गत कुल प्राप्तांक समान होने की स्थिति में मुख्य परीक्षा में अधिक अंक पाने वाले उम्मीदवार, मुख्य परीक्षा का प्राप्तांक समान होने की स्थिति में जन्म तिथि के अनुसार अधिक अंक पाने वाले उम्मीदवार तथा जन्म तिथि समान होने पर जिस उम्मीदवार का नाम देवनागरी लिपि में वर्णमाला के अनुसार पहले आता हो उन्हें मेधाक्रम में ऊपर रखा गया है.

भाई-बहन को एक साथ मिली सफलता

67वीं बीपीएससी में बक्सर और भोजपुर निवासी भाई-बहन ने एक साथ सफलता हासिल की है. भोजपुर जिले के संदेश प्रखंड के सिरकीचक के खालिद हयात को चौथा स्थान प्राप्त हुआ है. उनकी छोटी बहन जुबी हयात ने भी 325वीं रैंक प्राप्त कर सफलता अर्जित की है. वहीं, बक्सर के सोहनीपट्टी निवासी किसान सुरेश प्रसाद मालाकार की पुत्री चित्रा कुमारी ने यह सफलता पहले ही प्रयास में ही प्राप्त किया है. चित्रा का चयन डीएसपी के पद पर हुआ है. वहीं, उसके भाई लरविन कुमार ने तीसरे प्रयास में सफलता प्राप्त की है. दोनों भाई-बहनों की शिक्षा बक्सर के ही स्कूल-कॉलेजों से पूरी हुई है.दोनों ने बताया कि घर पर ही अध्ययन के साथ ऑनलाइन और यूट्यूब के सहारे उन्होंने पढ़ाई की है. दोहरी सफलता परिवार में खुशी का माहौल ह

टॉप-10 में छह ने चुनी प्रशासनिक सेवा, तीन ने पुलिस सेवा

अमन आनंद, निकिता कुमारी, अंकिता चौधरी, अपेक्षा मोदी, सोनल सिंह और मुकेश कुमार यादव ने बिहार प्रशासनिक सेवा को चुना और एसडीएम या सीनियर डिप्टी कलेक्टर पर नियुक्ति होगी. खालिद, ऋषव और तरुण ने बिहार पुलिस सेवा को चुना और डीएसपी के पद पर नियुक्ति होगी. प्रियांशु कुमार ने सहायक योजना अधिकारी/सहायक निदेशक का पद चुना.

802 पदों के लिए छह लाख आवेदन

विदित हो कि 24 सेवाओं के 802 रिक्तियों के लिए ली गयी इस परीक्षा में 6.02 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, इनमें से लगभग चार लाख पीटी में शामिल हुए जो पहली बार प्रश्नपत्र वायरल हाेने के कारण रद्द कर दी गयी और दूसरी बार 30 सितंबर 2022 को ली गयी. इसकी मुख्य परीक्षा 30 दिसंबर 2022 से लेकर सात जनवरी 2023 तक हुआ और साक्षात्कार बीते 20 अक्तूबर को ही समाप्त हुई थी. महज आठ दिनों के भीतर बीपीएससी ने इसका अंतिम रिजल्ट निकाल दिया.

कितना रहा कट ऑफ

श्रेणी लिखित अंतिम

अनारक्षित 471 553

अनारक्षित महिला 460 535

इडब्ल्यूएस 447 553

इडब्ल्यूएस महिला 434 535

एससी 408 510

एससी महिला 391 501

एसटी 416 507

एसटी महिला 383 474

इबीसी 437 541

इबीसी महिला 419 526

बीसी 452 550

बीसी महिला 443 532

बीसीएल 430 532

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें