11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs ENG Playing 11: पिच पर स्पिन तो अश्विन होंगे IN, कौन होगा आउट? देखें संभावित एकादश

भारत और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का लीग मैच आज होगा. आउट ऑफ फॉर्म चल रही इंग्लैंड टीम के सामने आज रोहित की सेना होगी जिसको अभी तक कोई नहीं हरा पाया है. ऐसे में इंग्लैंड की टीम एक नई रणनीति और टीमों में कुछ बदलाव के साथ उतरेगी वहीं, भारत की टीम में भी कुछ बदलाव हो सकते है.

Undefined
Ind vs eng playing 11: पिच पर स्पिन तो अश्विन होंगे in, कौन होगा आउट? देखें संभावित एकादश 9

ICC World Cup IND vs ENG Playing 11: भारत और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का लीग मैच आज होगा. आउट ऑफ फॉर्म चल रही इंग्लैंड टीम के सामने आज रोहित की सेना होगी जिसको अभी तक कोई नहीं हरा पाया है. ऐसे में उम्मीद है कि इंग्लैंड की टीम एक नई रणनीति और टीमों में कुछ बदलाव के साथ उतरेगी. वहीं, रोहित शर्मा भी पिच के अनुसार, टीम में कुछ बदलाव कर सकते है. ऐसा माना जाता है कि इकाना स्टेडियम में स्पिन गेंदबाजों को फायदा मिलता है ऐसे में उम्मीद है कि प्लेइंग-11 में आर अश्विन को आज मौका दिया जा सकता है. कैसी रहेगी टीम, क्या बनेगा समीकरण? आइए इस विषय पर चर्चा करते है विस्तार से…

Undefined
Ind vs eng playing 11: पिच पर स्पिन तो अश्विन होंगे in, कौन होगा आउट? देखें संभावित एकादश 10

भारत को इस मैच में हरफनमौला हार्दिक पंड्या की कमी खलेगी . स्पिनरों की मददगार पिच पर आम तौर पर शार्दुल ठाकुर की जगह रविचंद्रन अश्विन को उतारा जाता लेकिन पंड्या की गैर मौजूदगी में टीम प्रबंधन को पांच गेंदबाजों के साथ ही उतरना पड़ सकता है.

Undefined
Ind vs eng playing 11: पिच पर स्पिन तो अश्विन होंगे in, कौन होगा आउट? देखें संभावित एकादश 11

जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा का चयन तो तय है. तीसरे स्पिनर के तौर पर अश्विन को उतारने के लिये मोहम्मद शमी या मोहम्मद सिराज में से एक को बाहर करना होगा. मोहम्मद शमी ने धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच विकेट लिये लिहाजा उन्हें अब बाहर रखना मुश्किल होगा.

Undefined
Ind vs eng playing 11: पिच पर स्पिन तो अश्विन होंगे in, कौन होगा आउट? देखें संभावित एकादश 12

रोहित शर्मा से अच्छी शुरूआत मिलने के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. टीम लक्ष्य का पीछा करने में महारथी साबित हुई है. पंड्या की गैर मौजूदगी में छठे नंबर पर सूर्यकुमार यादव उतर सकते हैं. टूर्नामेंट में अपने पहले मैच में दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रन आउट होने के बाद वह एक प्रभावी पारी खेलने को बेताब होंगे.

Undefined
Ind vs eng playing 11: पिच पर स्पिन तो अश्विन होंगे in, कौन होगा आउट? देखें संभावित एकादश 13

धर्मशाला में श्रेयस अय्यर के विकेट से शॉर्टपिच गेंदों के सामने उनकी कमजोरी पर फिर चर्चा होने लगी है. वह अपने आलोचकों को बल्ले से जवाब देना चाहेंगे.

Undefined
Ind vs eng playing 11: पिच पर स्पिन तो अश्विन होंगे in, कौन होगा आउट? देखें संभावित एकादश 14

डेंगू के कारण पहले दो मैचों से बाहर रहे शुभमन गिल से भी एक बड़ी पारी का इंतजार है. वहीं लखनऊ में विराट कोहली रिकॉर्ड की बराबरी करने वाला 49वां शतक भी जमा सकते हैं.

Undefined
Ind vs eng playing 11: पिच पर स्पिन तो अश्विन होंगे in, कौन होगा आउट? देखें संभावित एकादश 15

कानपुर के कलाई के स्पिनर कुलदीप का लक्ष्य इंग्लैंड के खिलाड़ियों के बल्लों को खामोश रखने का होगा.

Undefined
Ind vs eng playing 11: पिच पर स्पिन तो अश्विन होंगे in, कौन होगा आउट? देखें संभावित एकादश 16

कैसा हो सकता है भारत का प्लेइंग-11 ?

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें