24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेमंत सरकार में फल-फूल रहे लीकर, लैंड व सैंड माफिया, इस सरकार को उखाड़ फेंकें : जेपी नड्डा

भाजपा की संकल्प यात्रा का समापन समारोह रांची के हरमू मैदान में आयोजित हुआ. समारोह में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने हेमंत सरकार पर कई गंभार आरोप लगाए और कई बड़ी बातें कह गए.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हेमंत सरकार फरेबियों की सरकार है. सरकार में अपराध चरम पर है. सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. मुख्यमंत्री के पीछे इडी पड़ी हुई है. वे भागते फिर रहे हैं. लीकर (शराब), लैंड (जमीन) और सैंड (बालू) माफिया दनदना रहे हैं. ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेना होगा. उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस आदिवासियों के नाम पर राजनीति करती है. आदिवासियों को जितना नुकसान हेमंत की सरकार में हुआ है, उतना पहले किसी दूसरी सरकार में नहीं हुआ है. श्री नड्डा शनिवार को हरमू मैदान में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा के समापन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे.

हेमंत सरकार ने वोट की राजनीति के लिए धर्मांतरण पर आंख मूंद ली

श्री नड्डा ने कहा कि भाजपा की सरकार और भाजपा के कार्यकर्ता जब सत्ता पर बैठते हैं, तो लोगों की सेवा के लिए बैठते हैं. लोगों के काम करने के लिए बैठते हैं. झारखंड की तस्वीर और तकदीर बदलने के लिए बैठते हैं. लेकिन जब झामुमो के लोग सत्ता पर बैठते हैं, तो वो अपनी सेवा के लिए बैठते हैं, मेवा खाने के लिए बैठते हैं. हेमंत सरकार ने वोट की राजनीति के लिए धर्मांतरण पर आंखें मूंद ली. ये बताता है कि हेमंत सोरेन को आदिवासियों की संस्कृति की नहीं, सिर्फ वोट की चिंता है.

तुष्टिकरण, भ्रष्टाचार व अनाचार से युक्त सरकार को नहीं रहने देंगे

श्री नड्डा ने कहा कि आज झारखंड में मंदिर टूट रहे हैं. महादेव के बारात को रोकने की कोशिश हुई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. यह तुष्टिकरण है. जो सरकार तुष्टिकरण, भ्रष्टाचार व अनाचार से युक्त हो, उसे नहीं रहने देंगे. झारखंड को जंगल राज बना कर रख दिया गया है.

अटल जी ने झारखंड बनाया, मोदी जी संवार रहे

श्री नड्डा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने झारखंड बनाया. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका विकास कर रहे है. इससे पहले तक सिर्फ आदिवासियों की चर्चा व बड़ी-बड़ी बातें होती थी, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने जनजातीय गौरव दिवस मना कर आदिवासियों को सम्मान देने का काम किया. झारखंड की संस्कृति परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए श्री नड्डा ने कहा कि चुनाव आते ही कांग्रेस नेता पॉलिटिकल टूरिज्म पर निकल जाते हैं. झूठ व फरेब की राजनीति करनेवाले ऐसे लोगों को घर में बैठाने का समय आ गया है.

संकल्प सभा में मुख्य रूप से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी, संगठन महामंत्री कर्मवीर, राष्ट्रीय मंत्री आशा लकड़ा, सांसद संजय सेठ, दीपक प्रकाश, आदित्य साहू, सुदर्शन भगत, सुनील सिंह, समीर उरांव, वीडी राम, विधायक सीपी सिंह, नीलकंठ सिंह मुंडा, समरी लाल, अनंत ओझा, अर्पणासेन गुप्ता, अमित मंडल, जेपी पटेल, ढुल्लू महतो, पुष्पा देवी, रणधीर सिंह व अन्य मौजूद थे.

  • हेमंत सरकार फरेबियों की सरकार है, राज्य में अपराध चरम पर

  • सीएम के पीछे इडी पड़ी हुई है और वे भागते फिर रहे हैं

  • झामुमो व कांग्रेस आदिवासियों के नाम पर सिर्फ राजनीति करते हैं

  • जमीन हड़पने के लिए माता पिता का नाम तक बदल दिया

सीएम हेमंत सोरेन पर आरोप लगाते हुए श्री नड्डा ने कहा कि आप लोगों ने आज तक किसी सीएम को नहीं देखा होगा, जिसने जमीन हड़पने के लिए अपने माता-पिता का तक का नाम बदल डाला. इन्हें आदिवासियों की कोई चिंता नहीं है. सिर्फ अपने हित को ध्यान में रख कर वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं.

पीएम आवास बनाना है, तो इस सरकार को बदलना होगा

जेपी नड्डा ने कहा कि वर्ष 2014 के बाद से झारखंड में 70791 किलोमीटर एनएच का काम हुआ. 1100 करोड़ की लागत से देवघर में एम्स दिया. हमारी सरकार जिस योजना का शिलान्यास करती है, उसे पूरा करती है. रांची में वर्ल्ड क्लास का रेलवे स्टेशन बन रहा है. मोदी सरकार ने पीएम आवास के लिए पैसे दिये, उसे पूरा नहीं किया गया. अगर पीएम आवास बनाना है, तो इस सरकार को बदलना होगा. कमल खिलाना होगा.गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अनाज दिया.

Also Read: जमीन हड़पने के लिए बदले माता-पिता के नाम, झारखंड के सीएम पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने साधा निशाना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें