24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के पूर्णिया में सोशल मीडिया के पोस्ट को लेकर बवाल, युवक को पीटा तो सड़क पर उतरकर लोगों ने किया प्रदर्शन

पूर्णिया में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर दो समुदायों के युवकों में विवाद हुआ. इजरायल-हमास युद्ध से जुड़े पोस्ट और कमेंट को लेकर दो युवकों में विवाद हुआ और मारपीट के दौरान एक युवक का सिर फट गया.

पूर्णिया में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर दो समुदायों के युवकों के बीच तनाव हो गया. बताया जा रहा है कि इजरायल-हमास युद्ध से जुड़े पोस्ट और कमेंट को लेकर दो युवकों में विवाद छिड़ा. यह विवाद गहरा गया और दोनों के बीच मारपीट की नौबत आ गयी. झड़प में एक युवक का सिर फट गया. बताया जा रहा है कि पीड़ित द्वारा आवेदन देने के बाद पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी जिससे एक समुदाय के कई लोग सड़क पर उतर गए और प्रदर्शन किया. केनगर क्षेत्र की यह घटना बतायी जा रही है.

सोशल मीडिया पर पोस्ट से छिड़ा विवाद

जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट पर दो युवकों के बीच विवाद छिड़ा. इजरायल और फिलिस्तीन के समर्थन व विरोध में दोनों युवक आमने-सामने हो गए. दोनों युवक चंपानगर ओपी क्षेत्र के ही बताए जा रहे हैं. इनमें एक युवक ने दूसरे युवक को पीट दिया. बताया जा रहा है कि पिटाई के दौरान युवक का सिर फट गया. इसकी शिकायत लेकर पीड़ित पक्ष चंपागर ओपी पहुंचा. आरोप है कि उनकी शिकायत नहीं सुनी गयी. जिसे लेकर एक पक्ष आक्रोशित हो गए और सड़क पर उतरकर लोगों ने प्रदर्शन किया.

सड़क पर उतरकर किया प्रदर्शन

सड़क पर उतरकर विरोध में लोगों ने टायर जलाया और सड़क जाम किया. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही प्रशासन की टीम ने मोर्चा थाम लिया. डीएम-एसपी समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस की बड़ी टीम तैनात की गयी है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें