विश्व कप 2023 में आज यानी 29 अक्टूबर को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड की टीमें के बीच हो रहे मुकाबले में भारत के बल्लेबाज कुछ खास नहीं चले. सबसे ज्यादा निराशा क्रिकेट प्रेमियों को शुभमन गिल से मिली. भारतीय क्रिकेट फैंस को उम्मीद थी आज शुभमन गिल चलेंगे और वो आज एक लंबी पारी भी खेलेंगे लेकिन गिल एक बार फिर फ्लॉप रहे.
वहीं, बीते दिनों बांग्लादेश के खिलाफ गिल ने शानदार बल्लेबाजी की थी. सबसे खास बात की उस समय स्टेडियम में हौसला अफजाई के लिए सारा तेंदुलकर मौजूद थी.
बांग्लादेश के खिलाफ गिल ने बीते दिनों शानदार बल्लेबाजी की थी. पुणे के एमसीए स्टेडियम में आयोजित इस मैच को देखने के लिए महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर मौजूद थीं, और शुभमन गिल का बल्ला जमकर बोला.
वहीं, लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में गिल का बल्ला नहीं चला. जब बल्लेबाजी के लिए गिल उतरे तो पहली ही गेंद से वे असहज नजर आये. इस फ्लॉप बल्लेबाजी के बाद गिल को सोशल मीडिया पर भी काफी ट्रोल किया जा रहा है.
ऐसे में क्या मान लिया जाए कि सारा तेंदुलकर की मौजूदगी में गिल का बल्ला बोलता है और अगर मैच में वो नहीं होती हैं तो गिल भी फ्लॉप साबित होते हैं. भले ही ये इत्तेफाक हो लेकिन इन पुणे के एमसीए स्टेडियम और इकाना क्रिकेट स्टेडियम में गिल की बल्लेबाजी को देखें तो शायद यही सच लगेगा.