15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएन सिंह का दावा- कभी नहीं हारा चुनाव, तीन बार विधायक और तीन बार बना सांसद

जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव करीब आ रहा है, हर दल के नए और पुराने सभी नेता सक्रिय हो गए हैं. कहीं कैंडिडेट के नाम पर, तो कहीं पार्टी को लेकर राजनीतिक गपशप शुरू हो गई है. झारखंड का धनबाद सीट हर लोकसभा चुनाव में हॉट सीट रहा है

बोकारो, मुकेश झा : अपने राजनीतिक की शुरुआत से अब तक मैंने कभी पराजय का मुंह नहीं देखा. तीन बार विधायक और तीन बार से सांसद हूं. पूरे झारखंड में, किसी भी राजनीतिक दल में, इतनी बार विधायक और सांसद का चुनाव जीतने वाला कोई दूसरा राजनेता नहीं है. व्यक्तिगत रूप से मुझे अपनी इस उपलब्धि पर गर्व है. मैं अजेय योद्धा की तरह हूं और अजेय योद्धा की तरह जिंदगी व्यतीत करना चाहता हूं. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता और धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने रविवार (29 अक्टूबर) को ये बातें कहीं. सांसद पीएन सिंह ने बोकारो के सेक्टर-4 स्थित मजदूर मैदान में काली पूजा के लिए आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में ये बातें कहीं. पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या इस बार वह फिर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, तो जवाब में पीएन सिंह ने ये बातें कहीं. पीएन सिंह ने साथ ही यह भी कहा कि पार्टी कहेगी चुनाव लड़ो, तो मैं फिर से चुनाव लड़ जाऊंगा. टिकट देने का फैसला सिर्फ पार्टी करती है. पीएन सिंह ने पत्रकारों के सामने ये दावा तो कर दिया कि वे कभी चुनाव नहीं हारे, लेकिन सच यह है कि एक बार वह पार्षद का चुनाव हार चुके हैं. झरिया से विधानसभा के चुनाव में भी पीएन सिंह को एक बार हार का मुंह देखना पड़ा था.

हर लोकसभा चुनाव में हॉट सीट रहा है धनबाद

बहरहाल, जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव करीब आ रहा है, हर दल के नए और पुराने सभी नेता सक्रिय हो गए हैं. कहीं कैंडिडेट के नाम पर, तो कहीं पार्टी को लेकर राजनीतिक गपशप शुरू हो गई है. झारखंड का धनबाद सीट हर लोकसभा चुनाव में हॉट सीट रहा है, क्योंकि इस सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला होता है. इस बार भी दोनों पार्टियों ने धनबाद में अपनी पूरी ताकत झोंकने की तैयारी कर ली है. दूसरी ओर, जमीनी स्तर पर लोगों के बीच दोनों राजनीतिक पार्टियों के कैंडिडेट को लेकर भी चर्चा तेज है.

कांग्रेस ने उतारा था पैराशूट कैंडिडेट

कांग्रेस पार्टी ने पिछली बार यानी वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में पाराशूट कैंडिडेट कीर्ति आजाद को मैदान में उतारा था. चुनाव हारने के बाद धनबाद में कभी कीर्ति आजाद के पैर नहीं पड़े. देखना दिलचस्प होगा कि इस बार कांग्रेस किसको टिकट देगी. उधर, चर्चा है कि लगातार तीन बार लोकसभा का चुनाव जीत रहे बीजेपी के पीएन सिंह की उम्र को देखते हुए पार्टी उनका टिकट काट सकती है. चर्चा है कि इस बार बीजेपी किसी नए चेहरे को मौका दे सकती है.

Also Read: सरयू राय पर बोले धनबाद सांसद पीएन सिंह- इंद्रासन पर टिकी हैं नहुष की तरह कई नजरें, लगाये कई गंभीर आरोप

लोकसभा चुनाव में धनबाद से किसको उतारेगी बीजेपी?

इस बीच, सरयू राय जैसे दिग्गज नेता का धनबाद आना-जाना हाल के दिनों में काफी बढ़ गया है. ऐसे में चर्चा यह भी चल रही है कि सरयू राय यहां से चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि, सरयू राय यह कह चुके हैं कि उनकी कोई मंशा नहीं है कि वह धनबाद से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. चर्चा यह भी है कि विधायक राज श्रीवास्तव या बिरंची नारायण को भी टिकट दे सकती है. कयासों का बाजार गर्म है. चुनाव में भी अभी कुछ महीने बाकी हैं. राजनीतिक गलियारों में जो चर्चा चल रही है, उसके मुताबिक, धनबाद में इस बार कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों के उम्मीदवार बदलेंगे.

Also Read: झारखंड के सांसद पीएन सिंह को किससे है जान का खतरा, धनबाद पुलिस ने क्यों किया अलर्ट, पढ़िए ये रिपोर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें