19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह : कार्डधारियों को मिला दो महीने का राशन, चहेरे पर दिखी खुशी

आंदोलन और पंचायत प्रतिनिधियों की गंभीरता के बाद बगोदर पश्चिमी पंचायत के घाघरा कसियाडीह के कार्डधारियों को दो महीने का राशन मिला हैं. आपको बता दें कि विभिन्न कारणों से कार्डधारियों को छह महीने का राशन नहीं मिल रहा था.

प्रदिप कुमार, बगोदर : आंदोलन और पंचायत प्रतिनिधियों की गंभीरता के बाद बगोदर पश्चिमी पंचायत के घाघरा कसियाडीह के कार्डधारियों को दो महीने का राशन मिला हैं. आपको बता दें कि विभिन्न कारणों से कार्डधारियों को छह महीने का राशन नहीं मिल रहा था. राशन की मांग को लेकर 17 अक्तूबर को कार्डधारियों ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में धरना दिया था. इसे विभागीय अधिकारियों ने गंभीरता से लिया.

इसके बाद कार्डधारियों को रविवार को दो महीने का राशन उपलब्ध कराया गया. इस तरह से अब कार्डधारियों का चार महीने का चावल बकाया रह गया है. मुखिया सावित्री देवी, पूर्व मुखिया लक्ष्मण महतो, वार्ड सदस्य विश्वनाथ साहू समेत अन्य की मौजूदगी में राशन वितरण किया गया. इस संबंध में मुखिया सावित्री देवी ने कहा कि चार महीने का राशन बकाया कैसे रह गया और वितरण क्यों नहीं हुआ, इसकी जांच की जाये. कार्डधारियों ने भी बकाया राशन का वितरण किये जाने की मांग की हैं. राशन लेने के लिए कार्डधारी चार किमी दूरी से बगोदर के सरिया रोड पहुंचे हुए थे. राशन मिलने के बाद कार्ड धारियों के चेहरे पर खुशी देखी गयी.

Also Read: गिरिडीह : 58.88 लाख से जिला विज्ञान केंद्र का होगा जीर्णोद्धार, मिली स्वीकृति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें