17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनतेरस को लेकर रांची के बाजारों में ऑफर्स की की बौछार, डायमंड पर मिल रही भारी छूट, जानें पर गोल्ड पर कितना

धनतेरस को देखते हुए ज्वेलरी की ब्रांडेड कंपनियों से लेकर स्थानीय दुकानदारों ने नये कलेक्शन लांच कर दिये हैं. ज्वेलरी दुकानों में प्लेन गोल्ड से लेकर कुंदन पोलकी और ग्लास कुंदन के कई खास कलेक्शन हैं.

रांची : धनतेरस में सर्राफा बाजार में धूम रहेगी. इसे लेकर सर्राफा बाजार में उत्साह है. साथ ही राजधानीवासियों को लुभाने के लिए खासी तैयारी भी. खास बात है कि लोग निवेश की दृष्टि से गोल्ड और डायमंड ज्वेलरी पर जोर दे रहे हैं. उनका मानना है कि कभी भी जरूरत होने पर इसे भुनाया जा सकता है. साथ ही कीमत भी बेहतर मिल जाती है. इधर, बाजार में ऑफरों की शुरुआत हो चुकी है. कहीं डायमंड में कुल कीमत पर 20 प्रतिशत तक छूट मिल रही है, तो कहीं गोल्ड में जीरो प्रतिशत से लेकर काफी कम मेकिंग चार्ज का ऑफर चल रहा है. लोग भी मनपसंद खरीदारी के लिए एडवांस बुकिंग कराने लगे हैं. दुकानदारों का कहना है कि धनतेरस के दौरान लगन की भी खरीदारी होती है. इससे अच्छी बिक्री का अनुमान है. इस दौरान पूरे सेक्टर में सबसे अधिक हिस्सेदारी सर्राफा बाजार की होती है.

ज्वेलरी बाजार में नये कलेक्शन :

धनतेरस को देखते हुए ज्वेलरी की ब्रांडेड कंपनियों से लेकर स्थानीय दुकानदारों ने नये कलेक्शन लांच कर दिये हैं. ज्वेलरी दुकानों में प्लेन गोल्ड से लेकर कुंदन पोलकी और ग्लास कुंदन के कई खास कलेक्शन हैं. खास बात यह है कि टीन एजर्स कुंदन पोलकी ज्वेलरी पसंद करते हैं. उन्हें कलरफुल स्टोन चाहिए, ताकि ड्रेस के अनुसार यह मैच कर सके. साथ ही वाइब्रेंट भी लगे. वहीं, गोल्ड में ग्लास कुंदन कलेक्शन मिडिल एज ग्रुप के लिए उपलब्ध है. 5,000 से पांच लाख रुपये तक के ज्वेलरी कलेक्शन उपलब्ध हैं. ज्वेलरी में ग्लास कुंदन, ओपन पोलकी, पोलकी, कुंदन पोलकी ज्वेलरी की खरीदारी पर फोकस होता है. क्योंकि देखने में यह यूनिक होता है, जिस कारण लोग इसे पसंद करते हैं.

लाइटवेट कलेक्शन पर सबका है जोर

सोने की बढ़ती कीमतों को देखते हुए हर जगह लाइटवेट कलेक्शन की पूरी रेंज है. एंटीक ज्वेलरी भी लाइटवेट में उपलब्ध है. चेन दो ग्राम से, फिंगर रिंग 1.5 ग्राम, इयर रिंग दो ग्राम और मंगल सूत्र दो ग्राम से ही शुरू है. वेडिंग सेट 50 ग्राम से शुरू है. इनमें इयर रिंग, फिंगर रिंग, बैंगल्स, मंगल सूत्र शामिल है. डायमंड में सिंगल डायमंड सॉलिटेयर कलेक्शन पसंद किया जाता है, जिसमें इयर रिंग, फिंगर रिंग, नोज पिन, लॉकेट से लेकर कई ज्वेलरी उपलब्ध हैं.

Also Read: Gold Price Today: सोना-चांदी के दाम में आई बड़ी गिरावट, जानें आज कितने सस्ते हुए गोल्ड और सिल्वर

सालाना कारोबार करीब 4,000 करोड़

ज्वेलरी की खरीदारी में लोग पीछे नहीं है. फेस्टिव सीजन में सोने-चांदी से लेकर हीरे की खरीदारी लोग खूब करते हैं. जानकारों का कहना है कि पूरे झारखंड में ज्वेलरी का सालाना कारोबार लगभग 4,000 करोड़ से अधिक पहुंच गया है. जबकि, प्रति माह का आंकड़ा लगभग 333़ 33 करोड़ रुपये है. कुल बिक्री में रांची की हिस्सेदारी करीब 40 प्रतिशत है. यानी लगभग 133़ 33 करोड़ रुपये प्रति माह. धनतेरस में यह सेक्टर और ग्रोथ करेगा.

धनतेरस और लगन में होती है अच्छी बिक्री

पूरे साल में ज्वेलरी की खरीदारी धनतेरस, लगन और अक्षय तृतीया में अच्छी होती है. कुल बिक्री में सोने की हिस्सेदारी 85 प्रतिशत, तो डायमंड की हिस्सेदारी 15 प्रतिशत है. यही नहीं, लोग गोल्ड एक्सचेंज पर भी जोर देने लगे हैं. पुराने सोने को अपग्रेड कर नयी ज्वेलरी खरीद रहे हैं. कुल खरीदारी में लगभग 15 प्रतिशत लोग एक्सचेंज कर ज्वेलरी खरीद रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें