23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

XISS रांची से अब एक वर्षीय GIS कोर्स कर सकेंगे विद्यार्थी

मेरिट के आधार पर 30 सीटों पर नामांकन होगा. किसी भी विषय से ग्रेजुएशन कर चुके या पीजी में अध्ययनरत विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर कोर्स से जुड़ सकेंगे. विद्यार्थियों को कोर्स फीस के रूप में 67 हजार रुपये चुकाने होंगे

रांची: एक्सआइएसएस रांची में संचालित ज्योग्राफिकल इंफॉर्मेशन साइंस (जीआइएस) कोर्स को एआइसीटीइ ने पीजी सर्टिफिकेट काेर्स इन मैनेजमेंट (पीजीसीएम) की मान्यता दे दी है. विद्यार्थी अब छह माह के कोर्स को एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स के रूप में पूरा कर सकेंगे. इसको लेकर नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इच्छुक विद्यार्थी वेबसाइट xiss.ac.in/GITRAINING/ से 10 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे. कोर्स से जुड़ कर विद्यार्थी मौसम की जानकारी, भूमि अध्ययन व विश्लेषण करना सीख सकेंगे. विद्यार्थियों को कोर्स के तहत प्रभावी और उपयोगी नक्शा बनाना भी सिखाया जायेगा. मौसम व आपदा के पूर्वानुमान व स्मार्ट सिटी प्लानिंग के बारे में जानकारी हासिल करेंगे.

Also Read: XISS के सभी पीजीडीएम कोर्स को एनबीए ने दी मान्यता

30 सीटों पर होगा नामांकन :

मेरिट के आधार पर 30 सीटों पर नामांकन होगा. किसी भी विषय से ग्रेजुएशन कर चुके या पीजी में अध्ययनरत विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर कोर्स से जुड़ सकेंगे. विद्यार्थियों को कोर्स फीस के रूप में 67 हजार रुपये चुकाने होंगे. वर्किंग प्रोफेशनल भी कोर्स से जुड़ सकते हैं. इन्हें कोर्स फीस के रूप में 80 हजार रुपये चुकाने होंगे. निदेशक डॉ जोसेफ मरियानूस कुजूर एसजे ने बताया कि पूर्व में संचालित कोर्स से जुड़े विद्यार्थी निजी व सरकारी संस्थानों में प्लेसमेंट हासिल करने में सफल रहे. अब कोर्स को मान्यता मिलने से देशभर में विद्यार्थी अवसर तलाश सकेंगे. कोर्स कोऑर्डिनेटर डॉ प्रकाश चंद्र दास ने बताया कि विद्यार्थियों को जीआइएस में इस्तेमाल हो रही आधुनिक तकनीक की जानकारी मिलेगी.

Also Read: XISS रांची के 60वें दीक्षांत समारोह में 298 छात्र हुए सम्मानित,विशाल बोले- बिना मेहनत के नहीं हो सकता कोई सफल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें