रांची: एक्सआइएसएस रांची में संचालित ज्योग्राफिकल इंफॉर्मेशन साइंस (जीआइएस) कोर्स को एआइसीटीइ ने पीजी सर्टिफिकेट काेर्स इन मैनेजमेंट (पीजीसीएम) की मान्यता दे दी है. विद्यार्थी अब छह माह के कोर्स को एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स के रूप में पूरा कर सकेंगे. इसको लेकर नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इच्छुक विद्यार्थी वेबसाइट xiss.ac.in/GITRAINING/ से 10 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे. कोर्स से जुड़ कर विद्यार्थी मौसम की जानकारी, भूमि अध्ययन व विश्लेषण करना सीख सकेंगे. विद्यार्थियों को कोर्स के तहत प्रभावी और उपयोगी नक्शा बनाना भी सिखाया जायेगा. मौसम व आपदा के पूर्वानुमान व स्मार्ट सिटी प्लानिंग के बारे में जानकारी हासिल करेंगे.
Also Read: XISS के सभी पीजीडीएम कोर्स को एनबीए ने दी मान्यता
30 सीटों पर होगा नामांकन :
मेरिट के आधार पर 30 सीटों पर नामांकन होगा. किसी भी विषय से ग्रेजुएशन कर चुके या पीजी में अध्ययनरत विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर कोर्स से जुड़ सकेंगे. विद्यार्थियों को कोर्स फीस के रूप में 67 हजार रुपये चुकाने होंगे. वर्किंग प्रोफेशनल भी कोर्स से जुड़ सकते हैं. इन्हें कोर्स फीस के रूप में 80 हजार रुपये चुकाने होंगे. निदेशक डॉ जोसेफ मरियानूस कुजूर एसजे ने बताया कि पूर्व में संचालित कोर्स से जुड़े विद्यार्थी निजी व सरकारी संस्थानों में प्लेसमेंट हासिल करने में सफल रहे. अब कोर्स को मान्यता मिलने से देशभर में विद्यार्थी अवसर तलाश सकेंगे. कोर्स कोऑर्डिनेटर डॉ प्रकाश चंद्र दास ने बताया कि विद्यार्थियों को जीआइएस में इस्तेमाल हो रही आधुनिक तकनीक की जानकारी मिलेगी.