15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा : मझिआंव-मेराल पथ पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

रविवार को अंत्यपरीक्षण कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. इस संबंध में थाना प्रभारी विवेक कुमार पंडित ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है.

मझिआंव : मझिआंव-मेराल मुख्य पथ पर रानीताली एवं परसाखाड़ के बीच छोटी पुलिया के नीचे रविवार की सुबह साढ़े छह बजे पैशन प्रो बाइक (JH14-0236) के नीचे संदेहास्पद स्थिति में एक युवक का शव पाया गया. उसकी पहचान उसके आधार कार्ड से बरडीहा थाना के ओबरा गांव निवासी स्व मुखलाल राम के पुत्र दिलीप कुमार चंद्रवंशी (32 वर्ष) के रूप में की गयी. अंदेशा व्यक्त किया जा रहा है कि बाइक दुर्घटना में पुलिया के नीचे गिरने के कारण उसकी मौत हुई होगी. स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी विवेक कुमार पंडित एवं एसआइ आलोक कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आये. रविवार को अंत्यपरीक्षण कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. इस संबंध में थाना प्रभारी विवेक कुमार पंडित ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है. मृतक के परिजनों से आवेदन मिलने के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है.

मृतक की पत्नी ने जतायी हत्या की आशंका

इधर दिलीप चंद्रवंशी की बाइक दुर्घटना में मौत होने की जानकारी मिलते ही उसके घर में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी कुंता देवी एवं बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. कुंता देवी एवं परिजनों ने बताया कि वह बाहर काम करने जाने के लिए शनिवार को गढ़वा रेलवे स्टेशन पर टिकट लेने गये थे. वह मेराल की तरफ से वापस घर आ रहे थे. इसी दौरान जाहर सरई गांव स्थित अपने एक रिश्तेदार के घर रुक गये. वहां से खाना खाकर वह घर के लिए निकले थे. रास्ते में कुछ अज्ञात लोगों ने दिलीप की बाइक में धक्का मारकर उसे पुलिया के नीचे गिरा दिया और इसके बाद उनकी हत्या कर दी.

एक्सिडेंट होता, तो बाइक व चालक अलग-अलग होते

परिजनों का आरोप है कि यदि उसका एक्सीडेंट हुआ होता, तो बाइक अौर वह अलग-अलग पड़े होते. लेकिन उसकी हत्या कर एक्सीडेंट का रूप देने के लिए दिलीप को बाइक के नीचे दबा दिया गया. मृतक अपने घर का अकेला कमाऊ सदस्य था. उसकी मौत से उसके दो नाबालिग पुत्र एवं परिवार के समक्ष भारी समस्या खड़ी हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें