15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के पूर्णिया पुलिस लाइन में एक और खुदकुशी की घटना, सिपाही की पत्नी ने फंदे से झूलकर दे दी जान

बिहार के पूर्णिया पुलिस लाइन में एक और खुदकुशी का मामला सामने आया है. एक सिपाही की पत्नी ने पंखे से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. पुलिस ने मृतका के शव को बरामद किया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. जानिए क्या है पूरी घटना..

बिहार के पूर्णिया जिले में पुलिस लाइन में फिर एकबार खुदकुशी की घटना घटी है. एक सिपाही की पत्नी ने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी. घटना सोमवार सुबह पौने दस बजे के करीब की है. पूर्णिया पुलिस बल में तैनात राजीव कुमार की पत्नी पूनम कुमारी का शव फंदे से लटका हुआ मिला है. पुलिस लाइन स्थित सरकारी आवास से शव बरामद किया गया है हुई. मृतका का पति राजीव कुमार पूर्णिया केंद्रीय कारा में तैनात है.

पूर्णिया पुलिस लाइन में खुदकुशी

पूर्णिया पुलिस लाइन में एक सिपाही की पत्नी की खुदकुशी की खबर ने सनसनी मचा दी. मृतका की 5 वर्ष पहले शादी हुई थी.उसे तीन साल और डेढ़ साल के दो  बच्चे हैं. घटना के कारण के बारे में मृतका के पति फिलहाल कुछ नहीं बता रहे हैं. कयास लगाया जा रहा है कि घरेलू विवाद के कारण महिला ने खुदकुशी की है. हालांकि पुलिस की जांच के बाद ही तमाम सच सामने आएगा. महिला का शव कमरे के सीलिंग फैन से झूलता हुआ मिला है. बताया जा रहा है कि घटना के समय घर पर बच्चों के अलावा कोई नहीं था. जब सिपाही पति अपने आवास आया तो उसने फंदे से झूल रही पत्नी को नीचे उतारा और आनन- फानन में उसे लेकर जीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड गया. जहां डॉक्टर के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया.

सिपाही की पत्नी ने की आत्महत्या

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस लाइन के डीएसपी कृष्ण कुमार समेत दर्जनों पुलिस कर्मी पहुंचे. पीड़ित पति को डीएसपी ने सांत्वना दी. मृतका के पति मूल रूप से नवादा जिले का रहने वाले हैं. वहीं घटना की सूचना मृतका के घरवालों को फोन पर दे दी गई है.मौके पर केहाट थाना की पुलिस पहुंची और मृतका के सिपाही पति का बयान दर्ज कराया. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. गौरतलब है कि आठ माह पूर्व भी पुलिस लाइन के बैरक में रह रहे एक सिपाही ने फंदे से झूल कर खुदकुशी कर ली थी.   इस साल खुदकुशी की यह दूसरी घटना है.

(पूर्णिया से प्रशांत चौधरी की रिपोर्ट)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें