20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीम इंडिया का ऐसा दबदबा कि कोई टीम नहीं दे सकती टक्कर, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने की तारीफ

टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन की हर ओर से तारीफ हो रही है. भारत ने अब तक अपने सभी छह मुकाबले दमदार तरीके से जीते हैं. भारत सेमीफाइनल में पहुंचने से बस एक जीत दूर है. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने टीम इंडिया की तारीफ की है.

Undefined
टीम इंडिया का ऐसा दबदबा कि कोई टीम नहीं दे सकती टक्कर, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने की तारीफ 10

वर्ल्ड कप 2023 में भारत लीग चरण में अब तक एक भी मुकाबला नहीं हारा है. भारत ने अपने सभी छह मुकाबले शानदार ढंग से जीते हैं. पहले दो मुकाबले में स्टार ओपनर शुभमन गिल चूक गए. उसके बाद हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए, लेकिन टीम के प्रदर्शन में कोई कमी नहीं आई है.

Undefined
टीम इंडिया का ऐसा दबदबा कि कोई टीम नहीं दे सकती टक्कर, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने की तारीफ 11

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ का मानना है कि स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के चोटिल होने के बाद भारतीय टीम का संतुलन प्रभावित हुआ है. लेकिन टीम का ऐसा दबदबा है कि उसे अब तक किसी विपक्षी से कड़ी टक्कर नहीं मिली है.

Undefined
टीम इंडिया का ऐसा दबदबा कि कोई टीम नहीं दे सकती टक्कर, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने की तारीफ 12

स्मिथ ने सोमवार को यहां एक विशेष साक्षात्कार में ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि भारत ने इतना प्रभावशाली प्रदर्शन किया है कि अभी तक टूर्नामेंट में उसे कड़ी टक्कर नहीं मिली है.

Undefined
टीम इंडिया का ऐसा दबदबा कि कोई टीम नहीं दे सकती टक्कर, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने की तारीफ 13

उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ टीम के 230 रन बनाने के बाद लगा कि वे मुश्किल में है लेकिन वह पिच बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं थी. उन्होंने अब तक पूरा दबदबा बनाया है.

Undefined
टीम इंडिया का ऐसा दबदबा कि कोई टीम नहीं दे सकती टक्कर, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने की तारीफ 14

स्मिथ ने यह स्वीकार किया कि एक टीम के रूप में भारत पिछले कुछ वर्षों से घरेलू मैदान पर एक मजबूत प्रतिद्वंद्वी रहा है. उन्होंने कहा, ‘घरेलू मैदान पर भारत को हराना हमेशा कठिन होता है. वे अपनी परिस्थितियों में बहुत अच्छा खेलते हैं. आपके पास संतुलन है. तेज और स्पिन गेंदबाजी का शानदार मिश्रण है. आपने अपनी सभी खामियों को दूर किया है.’

Undefined
टीम इंडिया का ऐसा दबदबा कि कोई टीम नहीं दे सकती टक्कर, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने की तारीफ 15

दक्षिण अफ्रीका के सबसे सफल कप्तान रहे स्मिथ ने कहा कि हार्दिक के चोटिल होने से भारतीय टीम का संतुलन थोड़ा गड़बड़ा गया है. उन्होंने कहा, ‘इस समय एक चिंता यह है कि हार्दिक पंड्या की चोट के कारण आप एक अतिरिक्त गेंदबाज के साथ खेल रहे हैं. इससे उन्होंने थोड़ा सा संतुलन खो दिया है जो हार्दिक टीम में लाते हैं.’

Undefined
टीम इंडिया का ऐसा दबदबा कि कोई टीम नहीं दे सकती टक्कर, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने की तारीफ 16

इस पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा, ‘किसी टीम के खिलाफ अगर आपने तीन-चार विकेट जल्दी गंवा दिए तो आप एक बल्लेबाज की कमी महसूस करोगे.’ स्मिथ ने कहा, ‘भारतीय टीम और इंडियन प्रीमियर लीग को देखें तो आपके पास ऐसे खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है जो इन परिस्थितियों से निपटने का तरीका ढूंढ सकते हैं.’

Undefined
टीम इंडिया का ऐसा दबदबा कि कोई टीम नहीं दे सकती टक्कर, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने की तारीफ 17

भारतीय टीम के मैचों में स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरे रहे हैं. स्मिथ ने कहा कि भारतीय टीम ने प्रशंसकों की उम्मीदों का दबाव हावी नहीं होने दिया है. उन्होंने कहा, ‘भारत में खेलने का दबाव उन पर हावी नहीं हुआ है.’ उन्होंने कहा कि इस विश्व कप में भारत के पास सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी इकाई है.

Undefined
टीम इंडिया का ऐसा दबदबा कि कोई टीम नहीं दे सकती टक्कर, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने की तारीफ 18

स्मिथ कहा, ‘भारत के पास दो शानदार स्पिनर के अलावा जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज जैसे कमाल के तेज गेंदबाज हैं. ये काफी आक्रामक गेंदबाजी इकाई है और किसी भी परिस्थिति में विकेट निकालने की क्षमता रखती है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें