रत्नेश कुमार मिश्रा, केंदुआ : बीसीसीएल के कुसुंडा केडीएस (के) साइडिंग में सोमवार की सुबह करीब सात बजे अपराधियों ने बम मारकर सीएचपी के रास्ते में किनारे खड़ी एसटीजी कंपनी के हाइवा (जेएच10एस/5543) का शीशा क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद अपराधी सीएचपी की ओर से भाग निकले. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. साइडिंग में कार्यरत कर्मियों के अनुसार गमछा से मुंह बांधे चार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. साइडिंग के चेकपोस्ट में ड्यूटी कर रहे सीआइएसएफ जवान एवं अन्य कार्य कर रहे कर्मियों ने कहा कि टायर फटने जैसी तेज आवाज हुई. जाकर देखने के बाद पता चला कि अपराधियों ने बम मारकर हाइवा का शीशा तोड़ा है. घटना की सूचना पाकर सीआइएसएफ की क्यूआरटी कुसुंडा साइडिंग पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी.
घटना के बाद से भयभीत हैं कर्मी
घटना के बाद से कुसुंडा साइडिंग में कार्य करनेवाले कर्मी अपनी सुरक्षा को लेकर भयभीत हैं. कर्मियों ने कहा कि साइडिंग में हथियारबंद सीआइएसएफ की तैनाती की जाये. साइडिंग के लोडिंग बाबू बिपिन कुमार राय ने कहा कि घटना की सूचना बीसीसीएल के अधिकारियों को दे दी गयी है. केंदुआडीह पुलिस भी घटना की जांच करने पहुंची थी. मामले में कुसुंडा जीएम वीके गोयल ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है. स्थानीय पुलिस को सूचना दे दी गयी है.