देवघर : मधुपुर शहर के गांधी चौक समेत आसपास की व्यस्त सड़कों का अतिक्रमण बदस्तूर जारी है. ठेले पर सब्जी व फल बेचने वाले हरेक दिन अवैध ढंग से सड़क जाम कर रहे है, जिसके कारण राहगीरों को आवागमन में रोज परेशानी हो रही है. आम लोगों के नाराज होने पर प्रशासनिक अधिकारी महीने में एक या दो बार आधे घंटे के लिए ठेले को हटवा कर अपनी औपचारिकता पूरी कर लेते है.लेकिन फिर स्थिति आम दिनों की तरह हो जाती है. इन दिनों देवघर के मधुपुर शहर के गांधी चौक, स्टेशन रोड, रामचंद्र बाजार हटिया, सरदार पटेल रोड व डालमिया कूप के निकट बड़े पैमाने पर ठेला पर फल सब्जी बेचने वाले व टोटो संचालक ने सड़कों का अतिक्रमण कर रखा है. कई बार जाम के कारण राहगीरों के साथ ठेला वालों और टोटो संचालकों के साथ विवाद भी होता है. .
विदित हो कि कुछ माह पूर्व ही गांधी चौक पर अतिक्रमण हटाने के दौरान ठेला वालों ने पुलिस के जवान पर हमला कर घायल कर दिया था. हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. लेकिन इसके बाद भी अतिक्रमणकारियोंं पर कोई भी असर नहीं पड़ा है. गौरतलब है कि सब्जी व फल बेचने के लिए नगर परिषद ने रामचंद्र बाजार हटिया रोड में करोड़ों की लागत से तीन मंजिला सब्जी मंडी का निर्माण कराया गया है, जहां दर्जनों सब्जी बेचने वालों को जगह भी आवंटित कर दी गयी है. इसके बाद भी सड़क पर ही ठेले वाले फल या सब्जी नियमित रूप से बेचते है. वहां प्रशासनिक अधिकारी इन बातों से बेखबर है.
Also Read: अटल मिशन में देवघर, मधुपुर, बासुकिनाथ, गोड्डा और महागामा शामिल, 50 करोड़ स्वीकृत