20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup 2023: करो या मरो वाले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी

बांग्लादेश ने मेहदी हसन की जगह पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 मैच में तौहीद हृदय को उतारा है. वहीं पाकिस्तान ने इमामुल हक, शादाब खान और मोहम्मद नवाज की जगह फखर जमां, आगा सलमान और उसामा मीर को शामिल किया है.

वर्ल्ड कप 2023 का 31वां मुकाबला इस समय पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जा रहा है. करो या मरो वाले मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने पाकिस्तान के खिलाफ मंगलवार को विश्व कप के मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया.

बांग्लादेश में एक और पाकिस्तान टीम में तीन बदलाव

बांग्लादेश ने मेहदी हसन की जगह पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 मैच में तौहीद हृदय को उतारा है. वहीं पाकिस्तान ने इमामुल हक, शादाब खान और मोहम्मद नवाज की जगह फखर जमां, आगा सलमान और उसामा मीर को शामिल किया है.

Also Read: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक बार डक पर आउट होने वाले 10 भारतीय खिलाड़ी

पाकिस्तान टीम

अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, शाहीन अफरीदी, उसामा मीर, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ.

बांग्लादेश टीम

लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम.

Also Read: इस मैदान पर टॉस जीतने वाली सभी टीमों ने लक्ष्य का पीछा करना किया पसंद, जानें क्या है इसके पीछे की वजह

पाकिस्तान के लिए करो या मरो वाला मैच

बांग्लादेश के खिलाफ आज पाकिस्तान के लिए करो या मरो वाला मुकाबला है. प्वाइंट्स टेबल में इस समय पाकिस्तान की टीम 6 मैचों में केवल दो जीत के बाद 4 अंक लेकर 6ठे स्थान पर पहुंच गई है. उसे टॉप 4 में जगह बनाने के लिए अपने बाकी के तीनों मैच जीतने हैं. एक भी मैच पाकिस्तान की टीम हारती है, तो उसका वर्ल्ड कप सफर वहीं समाप्त हो जाएगा. हालांकि सभी मैच जीतने के बाद भी पाकिस्तान टीम के सेमीफाइनल का सफर आसान नहीं है.

Also Read: ये हैं ODI में एक साल में सबसे ज्यादा छक्का जड़ने वाले खिलाड़ी, 2023 में रोहित शर्मा ‘सिक्सर किंग’

बांग्लादेश सेमीफाइनल की रेस से बाहर

बांग्लादेश की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है. बांग्लादेश अबतक 6 मैचों में एक ही मैच जीत पाई है और बाकी के 5 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. दो अंक लेकर बांग्लादेश की टीम इस समय प्वाइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर बनी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें