20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

How To: सर्दी में कार दे जाए धोखा तो फटाफट कर लें ये काम, जानें रखरखाव से जुड़ी अहम बातें

सर्दियों में कारों को लंबे समय तक खड़े रखने से इसकी बैटरी डाउन हो सकती है. इसके लिए जरूरी है कि आप अपनी कार को दो से तीन बार स्टार्ट करें.

नई दिल्ली : भारत में सर्दी के मौसम ने दस्तक दे दिया है. इस मौसम में घनघोर कोहरा और कड़ाके की ठंड पड़ती है. ऐसे में कार या गाड़ी मालिकों के लिए मुश्किलें बढ़ जाती हैं. चाहे वह सर्दी हो, गर्मी या फिर बरसात, हर मौसम में गाड़ियों की समुचित देखभाल करने की जरूरत पड़ती है, ताकि वह बेहतर स्थिति में रहने के साथ ही आरामदायक सफर का आनंद दे सके. खासकर, सर्दी के मौसम में कारें अक्सर धोखा दे देती हैं. इसके लिए भी कई उपाय बताए गए हैं. आइए, जानते हैं अहम बातें…

इंजन को रोजाना दो-तीन बार करें स्टार्ट

सर्दियों में कारों को लंबे समय तक खड़े रखने से इसकी बैटरी डाउन हो सकती है. इसके लिए जरूरी है कि आप अपनी कार को दो से तीन बार स्टार्ट करें और इसको कुछ देर के लिए स्टार्ट रहने दें. ये उन लोगों के लिए करना जरूरी है जो कार को कम ड्राइव करते हैं. ऐसा करने से कार की बैटरी चार्ज रहेगी और आपको स्टार्टिंग प्रॉब्लम से नहीं जूझना पड़ेगा.

वक्त पर अपनी कार की कराएं सर्विस

सर्दियां शुरू होने से पहले ही कार की सर्विस करवा लेनी चाहिए. क्योंकि सर्विस के दौरान हर छोटी मोटी खराबी का पता चल जाता है और उसके बड़ा होने से पहले ही ठीक किया जा सकता है. ठंड के दौरान इंजन को गर्म होने में समय लगता है. इससे कार स्टार्ट होने पर इंजन पर लोड बढ़ता है. यदि कार की सर्विस समय पर होगी तो ऑयल नया होगा और इससे इंजन पर लोड कम पड़ेगा.

कार की लाइटों को करते रहें चेक

सर्दियों के मौसम में सूरज के ढलने पर रोशनी कम हो जाती है. इसलिए, ड्राइविंग करने के लिए आपकी कार की लाइटों को दुरुस्त होना जरूरी है. कभी-कभी तो कोहरे की वजह से ड्राइवर को दिन में भी लाइट की जरूरत पड़ जाती है. घने कोहरे के दौरान आपकी गाड़ी की लाइट जलते रहने से दूसरी गाड़ी के ड्राइवर को सड़क पर आपकी उपस्थिति का पता चलता है और लाइटें ही सड़क पर आपकी उपस्थिति का एहसास कराती हैं. ऐसे में, आपकी कार की सभी लाइटों को ठीक-ठाक स्थिति में रहनी चाहिए. इसलिए, आपको अपनी कार की लाइट को हमेशा चेक करते रहना चाहिए. जरूरत पड़े, तो लाइटों को बदल भी देना चाहिए.

कार की बैटरी की करें जांच

बैटरी किसी भी वाहन के लिए बेहद आवश्यक उपकरणों में से एक है. इसके बिना आपकी कार का इंजन आसानी से स्टार्ट हो ही नहीं सकता. सर्दी के मौसम में कार को ज्यादा देर तक पार्क रहने की वजह से बैटरी डाउन भी हो जाती है, जिसकी वजह से बिजली सही तरीके से इंजन तक नहीं पहुंच पाती है. ऐसी स्थिति में, सफर शुरू करने से पहले कार की बैटरी की जांच करवा लेना बेहद जरूरी है. खासकर, लंबी दूरी के सफर से पहले तो ऐसा करना और भी जरूरी है.

इंजन ऑयल और कूलेंट को बदलें

इसके साथ ही, आपको अपनी कार का इंजन ऑयल और कूलेंट को भी बदल लेना चाहिए. आम तौर पर कार मालिकों को सुझाव यह दिया जाता है कि सर्दी के मौसम में हल्के इंजन ऑयल का इस्तेमाल करने से आपकी कार की स्थिति ठीक रहेगी. इसके लिए आप कार के साथ मुहैया कराई गई बुक को पढ़ें और कार निर्माता कंपनी की ओर से दिए गए सुझाव के अनुरूप ही कार के इंजन ऑयल और कूलेंट की बदली कराएं.

विंडशील्ड वाइपर को करें चेंज

सर्दी के मौसम में कोहरे और मानसून सीजन में बारिश के दौरान विंडशील्ड वाइपर की भूमिका प्रमुख होती है. ये ऐसे उपकरण हैं, जो लंबे समय तक नहीं चल पाते हैं. यदि आपकी कार का विंडशील्ड वाइपर ठीक ढंग से काम नहीं कर रहा है या फिर उसका रबर घिस गया है, तो सर्दी शुरू होते ही उसे बदल देना चाहिए. इससे आपको सहूलियत होगी.

Also Read: छोटी फैमिली के लिए बेस्ट है 3.99 लाख रुपये कीमत वाली ये कारें, 33km की देती है माइलेज, देखें PHOTO

टायर के एयर प्रेशर को चेक करें

टायर कार और जमीन के बीच का पहला संपर्क बिंदु हैं. इन्हें नियमित रखरखाव की जरूरत होती है. खासकर सर्दी के मौसम में इनकी नियमित देखभाल बेहद जरूरी है. सर्दी के मौसम में टायर के एयर प्रेशर की समय-समय पर जांच करवाते रहना चाहिए. इसके अलावा, यदि आपकी कार के टायर खराब हो गए हैं, तो उन्हें बदल देना चाहिए, क्योंकि बारिश के मौसम में ये अधिक क्षतिग्रस्त हो जाते हैं.

Also Read: PHOTO: दिवाली में मोटरसाइकिलों पर बंपर छूट दे रही होंडा, 5000 तक कैशबैक और 100 पर्सेंट फाइनेंस ऑफर

ब्रेक की जांच करें

सर्दी के मौसम में आसमान से शीत और कोहरा गिरने से सड़क पर फिसलन पैदा हो जाती है. ऐसी स्थिति में दुर्घटना होने की आशंका अधिक रहती है. आपकी गाड़ी के ब्रेक्स बेहतर होंगे, तो आपको कार चलाने में दिक्कत नहीं होगी. ब्रेक पैड और डिस्क में कहीं त्रुटि नजर आती है, तो उसे बदलवा देना चाहिए.

Also Read: सुपरहीरो Spider Man और Thor से इंस्पायर्ड है TVS का ये स्कूटर, एडवांस्ड फीचर से लैस और माइलेज भरपूर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें