14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिल्म ‘तेजस’ देख भावुक हुए सीएम योगी की आंख से निकले आंसू , विशेष स्क्रीनिंग पर साथ रहीं अभिनेत्री कंगना रनौत

विशेष स्क्रीनिंग पर अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा, "फिल्म देखते समय सीएम योगी आदित्यनाथ भावुक हो गए. उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि वह हमारा समर्थन करेंगे और राष्ट्रवादियों को फिल्म से जुड़ने के लिए प्रेरित करेंगे."

लखनऊ : राज्य सरकार ने मंगलवार को लोक भवन में नई रिलीज फिल्म ‘तेजस’ की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की. कैबिनेट बैठक के तुरंत बाद आयोजित की गई स्क्रीनिंग को देखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रियों के साथ पहुंचे थे. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी और अन्य खास मेहमान भी साथ थे. ”फिल्म की मुख्य अभिनेत्री कंगना रनौत, जो फिल्म प्रमोशन टूर पर हैं, स्क्रीनिंग के दौरान भी मौजूद रहीं. सरकार ने इस स्क्रीनिंग के जरिए ” राष्ट्रीय महत्व ” की फिल्म के रूप में प्रचारित किया है. तेजस ‘ द केरल स्टोरी ‘, ‘द कश्मीर फाइल्स’, ‘सम्राट पृथ्वीराज’ और ‘ उरी ‘ जैसी ऐसी ही “राष्ट्रवादी” फिल्मों की सूची में शामिल हो गई है. स्क्रीनिंग में लगभग 150 स्कूली बच्चे , रक्षा कर्मी, डॉक्टर, वकील, भाजपा सदस्य और सरकारी कर्मचारियों ने भाग लिया. आने वाले दिनों में फिल्म को राज्य में कर मुक्त घोषित किया जा सकता है. फिल्म ‘तेजस’ की विशेष स्क्रीनिंग पर अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा, “फिल्म देखते समय सीएम योगी आदित्यनाथ भावुक हो गए. उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि वह हमारा समर्थन करेंगे और राष्ट्रवादियों को फिल्म से जुड़ने के लिए प्रेरित करेंगे.” .यह महिला सशक्तिकरण पर फिल्म नहीं है, यह महिला शक्ति के बारे में फिल्म है.

भावुक सीएम की आंखें हुईं नम
Undefined
फिल्म 'तेजस' देख भावुक हुए सीएम योगी की आंख से निकले आंसू , विशेष स्क्रीनिंग पर साथ रहीं अभिनेत्री कंगना रनौत 3

एक सैनिक पर केंद्रित इस फिल्म को देखकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भावुक हो गए. उनकी आंखों से आंसू तक निकल आए. फिल्म की अभिनेत्री कंगला रनौत ने इस पल की तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर साझा भी किया है. रनौत ने अपनी पाेस्ट में लिखा है कि जैसा कि आप पहली तस्वीर में देख सकते हैं, आज मुख्यमंत्री के लिए एक शहीद सैनिक के जीवन पर आधारित फिल्म तेजस की स्क्रीनिंग आयोजित की गई. तेजस के आखिरी एकालाप में सीएम अपने आंसू नहीं रोक सके. “एक सैनिक क्या चाहता है” महाराज जी हमारे सैनिकों का साहस, शौर्य और बलिदान देख कर इतने भावुक हो गए कि उनकी आंख भर आई.

Undefined
फिल्म 'तेजस' देख भावुक हुए सीएम योगी की आंख से निकले आंसू , विशेष स्क्रीनिंग पर साथ रहीं अभिनेत्री कंगना रनौत 4

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें