बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली में एक युवती ने 5 लाख रूपये की रकम के लिए दुष्कर्म के फर्जी मुकदमें में फंसाने की धमकी दी . जिसके चलते पीड़ित ने पुलिस अफसरों से शिकायत की. पुलिस ने जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ झूठे केस में फंसाकर ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज किया है. इसके साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. शहर के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के रहपुरा रोड स्थित अरशना रेजीडेंसी निवासी रोहित भाटिया ने पुलिस को बताया कि बारादरी थाना क्षेत्र में अपने चाचा की दुकान पर बैठा था.इसी दौरान अचानक मोबाइल के व्हाटसएप पर हेलो का मैसेज आया.यह मेसैज पढ़ा ही था, इसके बाद तमाम मैसेज आने शुरू हो गए.उन्होंने मैसेज करने वाली युवती पर रूपये की मांग का आरोप लगाया.बोले, युवती ने फोन काल पर बताया कि उसे बारादरी थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी निवासी देवेन्द्र ने रोहित को फंसाने के लिए 25 हजार रुपये दिए हैं.युवती पर आरोप है कि दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाकर 10 लाख रुपये समझौते के नाम पर वसूलने की बात कही.झूठे मुकदमें के समझौते में मिलने वाली राशि में से पांच लाख रुपये युवती को मिलने थे.युवती पर आरोप है कि रोहित को डराने के लिए एक शिकायती पत्र व्हाटसएप पर भेजा. इसमें दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था.उसने अपनी बैंक संबंधी जानकारी देकर जल्द रुपये भेजने का दबाव बनाया. रोहित ने बताया कि उसकी सास निधि मेहरा ने देवेन्द्र अग्रवाल, उसके परिवार के खिलाफ मुकदमा लिखवाया है. उसे वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है.
रोहित भाटिया ने पुलिस को व्हाट्सएप चैटिंग, और आडियो रिकार्डिंग भी सौंपी है.इसकी भी पुलिस जांच करेगी.बारादरी थाना पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.इसके साथ ही आरोपियों को तलाशा जा रहा है.रोहित ने युवती समेत सभी आरोपियों पर तमाम आरोप लगाए.पुलिस सभी बिंदुओं की जांच कर रही है.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद